Advertisement

Samvad Lekhan मेट्रो रेल में यात्रा करते हुए पिता और पुत्र के बीच में संवाद- संवाद लेखन

Metro rail mein yatra karte hue pita aur putra ke beech mein samvad- Samvad Lekhan

वरुण : पिताजी आज मेट्रो रेल में यात्रा करने का मेरा सपना पूरा हो रहा है।

पिताजी : तुम्हे पता है बेटा दिल्ली में २४ दिसम्बर २००२ को मेट्रो रेल शुरू हुई थी ।

Advertisement

वरुण : पिताजी ये मेट्रो रेल तो अब लगभग पूरी दिल्ली में ही चलती है इसके आसपास और कहाँ-कहाँ पर चलती है यह ?

पिताजी : बेटा यह गुड़गाँव, नोएडा और गाजियाबाद में भी चलती है ।

Advertisement

वरुण : पिताजी यह मेट्रो रेल तो और रेलों के मुकाबले तेज चल रही है ना ?

पिताजी : हाँ बेटा ।यह अधिकतम ८० किलोमीटर प्रति घंटा से चलती है । तभी तो लोग अपने गंतव्य पर सड़क यात्रा के मुकाबले कहीं जल्दी पहुँच जाते हैं और समय बचने के कारण लोग इसी में सफ़र करना पसंद करते हैं । तुम्हे पता है रोज की यात्रा करने वाले इसमें पास बनवा कर यात्रा करते हैं इससे समय की भी बचत होती है और पैसे की भी ।

Advertisement

वरुण : और पिताजी, मजे की बात है कि इसमें एयर कंडीशनर भी लगा हुआ है । कितना मजा आ रहा है इसमें यात्रा करने में ।

पिताजी : हाँ बेटा तुम आराम से बैठकर यात्रा का आनंद लो । मैंने आखरी स्टेशन तक का टिकट लिया हुआ है ।

वरुण : पिताजी इसमें तो सामने लिखा हुआ भी आ रहा है कि अगला स्टेशन कौन सा है और यह भी पता चल रहा है कि दरवाजा दाहिनी तरफ खुलेगा या बाईं तरफ ।

Advertisement

पिताजी : बेटा, तभी तो ये जनता की पसंदीदा रेल है । तुम्हे पता है बेटा यह रेल हर स्टेशन पर लगभग २० सेकंड ही रूकती है ।

वरुण : हाँ पिताजी, इसमें यात्रा करने में तो बहुत मजा आ रहा है ।

पिताजी : लो बातों-बातों में पता ही नहीं चला और आखिरी स्टेशन भी आ गया ।

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply