Advertisement

माल प्राप्त न होने के कारण रेलवे से क्षति पूर्ति लेने हेतु पत्र लिखिए

Maal prapt na hone ke karan railway se shati purti lene hetu patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

माल प्राप्त न होने के कारण रेलवे से क्षति पूर्ति लेने हेतु पत्र लिखिए।

अजय गिफ्ट कॉर्नर
सड़ब मार्केट
पटना,

Advertisement

दिनांक –5 722

प्रति
रेलवे अधीक्षक
उत्तर पूर्व रेलवे
पटना ,

Advertisement

विषय – माल की क्षति पूर्ति हेतु।

महोदय ,

Advertisement

मैं सुजीत कुमार अत्यंत विनम्रता पूर्वक आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि मैंने दरभंगा माल भेजने के लिए बुकिंग कराई थी । जन मैंने माल प्राप्यकर्ता से माल प्राप्ति की सूचना हेतु संपर्क किया तो उसने माल प्राप्ति के प्रति अनभिज्ञता जाहीर किया। मई आपको बताना चाहता हूँ कि अर /आर संख्या 563/23 द्वारा बुक कराया गया माल अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। यह आपकी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है किआप इस बात की जानकारी प्राप्त करें कि आपके द्वारा भेज गया माल निर्धारित स्थान पर पँहुचा या नहीं।

महोदय, बुकिंग के समय ही यह तय किया गया था कि बुकिंग तिथि के दो दिन बाद ही माल प्राप्तकर्ता को पँहुचा दिया जाएगा। आज दो महीने बीतने को आए लेकिन मालपँहुच नहीं पाया,। इटने दिनों बाद तक माल के प्राप्त नहीं होने के कारण यह शक हो रहा है कि माल रास्ते में ही या तो चोरी हो गया है अथवा गम हो गया है। अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप इस क्षतिपूर्ति का भुगतान करें,।

अतः आपसे वूनम्र निवेदन है कि आप माल कि क्षतिपूर्ति हेतु शीघ्र व्यवस्था करें। इस कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

Advertisement

सधन्यवाद
प्रार्थी
सुजीत कुमार

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि माल प्राप्त न होने के कारण रेलवे से क्षति पूर्ति लेने हेतु पत्र लिखिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement

Leave a Reply