Advertisement

बड़ी बहन के विवाह के लिए एक हफ्ते के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए for class 6,7,8,9,10,11,12

Badi Behan ke vivah ke liye ek hafte ke avkash hetu pradhanacharya ko aveden patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

बड़ी बहन के विवाह के लिए एक हफ्ते के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए। (कक्षा 11-12)

परीक्षा भवन,
अ,ब,स
दिनांक- 9-4-2021

Advertisement

प्रधानाचार्य,
क,ख,ग विद्यालय

विषय- एक हफ्ते के अवकाश हेतु आवेदन।

Advertisement

महोदय,

अत्यंत हर्ष के साथ मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरी बहन का विवाह तय हो गया है। आगामी 25 अप्रैल को शुभ मुहूर्त निकला है।विवाह स्थल शहर से बाहर होने के कारण हमें सपरिवार कुछ दिन पूर्व
ही वहाँ जाना होगा।

Advertisement

अतः आपसे विनम्रता पूर्वक आग्रह है कि आप हमें 24-4-21 से 27-4-21 तक की अवकाश प्रदान करें।
आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र
जुगनू
कक्षा- बारहवीं

बड़ी बहन के विवाह के लिए अवकाश हेतु प्रधानाचार्य, को आवेदन पत्र लिखिए। (कक्षा 9-10)

सोमना रोड,
अलीगढ़
दिनांक: 8-4-2021

Advertisement

प्रधानाचार्य,
जैन इंटरनेशनल स्कूल,
अलीगढ़

विषय- एक हफ्ते के अवकाश हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैं आगामी 15 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक विद्यालय नहीं आ पाऊँगा। उक्त दिवस में मेरी बहन का विवाह होने वाला है। बड़ी बहन के विवाह में भाई की उपस्थिति अत्यंत जरूरी होती है। मेहमानों कए स्वागत की जिम्मेदारी मेरे ही ऊपर है।

अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि आप मुझे एक सप्ताह की आवकाश देने कि कृपा करें।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
कुणाल
कक्षा- दसवीं

Advertisement

बड़ी बहन के विवाह के लिए एक हफ्ते के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए। (कक्षा 6, 7, 8)

पी.सी. कालोनी,
पटना
दिनांक- 8-4-2021

प्रधानाचार्य,
आरबीयम पब्लिक स्कूल,
पटना

विषय- अवकाश हेतु आवेदन पत्र।

Advertisement

सविनय निवेदन है के साथ मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि आगामी बीस अप्रैल को मेरी बहन का विवाह होना निश्चित है। बड़े भाई होने के नाते मेरी जिम्मेदारियाँ अत्यधिक है। अतः मैं 20.42021 से लेकर 27.4.2021 तक विद्यालय नहीं आ पाऊँगा।

इसलिये मैं आपसे विनम्रता पूर्वक आग्रह करता हूँ कि आप मुझे उक्त दिवस में अवकाश देने कि कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नमन
कक्षा छठवीं

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि  बड़ी बहन के विवाह के लिए एक हफ्ते के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – शादी के लिए आवेदन पत्र, भाई की शादी के लिए अवकाश पत्र, बहन की शादी के लिए संस्कृत में प्रार्थना पत्र, बहन की शादी में 3 दिन के अवकाश के लिए अपने विद्यालय के प्राचार्य को प्रार्थना-पत्र लिखिए, अपनी बहन की शादी के लिए प्रार्थना पत्र, बहन की शादी के लिए निमंत्रण पत्र, बहन की शादी के लिए प्रार्थना पत्र in English, अपनी शादी के लिए प्रार्थना पत्र in English

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

One thought on “बड़ी बहन के विवाह के लिए एक हफ्ते के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए for class 6,7,8,9,10,11,12

  1. Can you post a letter related to — गर्मी से होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र।

Leave a Reply