Advertisement

माल भेजने में देरी से हुई उत्पन्न समस्या के कारण आर्डर कैंसिल करने के संबंध में कंपनी के प्रबंधक को पत्र लिखिए

Maal bhejne mein deri se hui utpan samsya ke karan order cancel krne ke sambandh mein company ke prabandhak patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

माल भेजने में देरी से हुई उत्पन्न समस्या के कारण आर्डर कैंसिल करने के संबंध में कंपनी के प्रबंधक को पत्र लिखिए।

बाटा शू कंपनी
रामघाट रोड
अलीगढ़,

Advertisement

दिनांक- 5.7.22

प्रबंधक।,
आगरा शू भंडार
सजल मार्केट
आगरा,

Advertisement

विषय- ऑर्डर में विलंब होनेसे ऑर्डर कैसिल कराने के संदर्भ में।

महोदय,

Advertisement

अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपको यह स्मरण करना चाहता हूँ कि मेरे प्रतिष्ठान की ओर से बाटा शूज के ऑर्डर बुक करवाया गया था। हमारी ऑर्डर संख्या थी-0523।ऑर्डर बुक करने के लिए आपकी कंपनी की एक प्रमुख शर्त यह थी कि ऑर्डर बुक करने के 5 दिन के अंदर आप माल भिजवा देंगे। आपकी कंपनी इस प्रमुख शर्त को अनदेखा कर रही है ओर अभी तक हमें माल प्राप्त नहीं हुआ है। सबसे अफसोस जनक तथ्य यह है कि विलंब होने की सूचना तक हमे नहीं दिया गया। लंबी प्रतीक्षा के बाद अत्यंत परेशान होकर हमने यह पत्र आपको भेजा है।

माल नहीं आने के कारण हमारे व्यापार में बहुत नुकसान हो रहा है। हमारी सबसे बड़ी परेशानी यह है कि हमारे दुकान के बंधे हुए ग्राहक दुकान से लौट रहे है।कई ग्राहक असन्तुष्ट होकर लौट रहे है इससे ग्राहक के साथ हमारे संबधों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। भविष्य में होने वाले आर्थिक नुकसान को देखते हुए अब हम अपना ऑर्डर निरस्त कर रहे है और आपसे अनुरोध है कि ऑर्डर बुक करने के लिए जो अग्रिम धनराशि दी जमा किया गया था उसमें एक नियत कटौती कर के हमें वापस करने की कृपा करें।
हमें आपकी कंपनी को दिए गए ऑर्डर को निरस्त करने का बहुत खेद है लेकिन व्यापारिक मजबूरी हमें विवश कर रही है।

अत्यंत खेद सहित
प्रार्थी
मोहन अग्रवाल

Advertisement

atra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि माल भेजने में देरी से हुई उत्पन्न समस्या के कारण आर्डर कैंसिल करने के संबंध में कंपनी के प्रबंधक को पत्र लिखिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply