Advertisement

Samvad Lekhan माँ और बेटी के बीच फैशन को लेकर संवाद- संवाद लेखन

Maa aur beti ke beech fashion ko lekar samvad- Samvad Lekhan

बेटी : माँ शनिवार को मीरा ने अपने जन्मदिन में बुलाया है ।मुझे आजकल के फैशन की एक नई ड्रेस दिला दो ना ।

माँ : आजकल के फैशन से तुम्हारा क्या मतलब है बेटा ? तुम्हारे पास हैं तो इतने कपड़े । उन्हीं में से कुछ पहन लो ।

Advertisement

बेटी : माँ सारी सहेलियाँ आजकल के जैसी जींस या फ्रॉक पहन कर आएँगी और मैं वही पुराने जमाने की, मेरे पर अच्छी भी नहीं लगेगी ।

माँ : बेटी आजकल फैशन चक्कर में लोग घर में कपड़ों का ढेर लगा लेते हैं चाहे उन पर अच्छा लगे या नहीं । इससे पैसे तो व्यर्थ होते ही हैं साथ ही कपड़ों की देखभाल भी ढंग से नहीं हो पाती ।

Advertisement

बेटी : माँ मुझे सब आउट ऑफ़ फैशन कहेंगे ।

माँ : बेटी, आप कपड़ों को पूरे विशवास के साथ ढंग से पहनो जिसमें आप को कोई परेशानी ना हो तो वह आप पर अच्छा ही दिखेगा । आजकल तो वैसे भी जो पहन लो वही फैशन बन जाता है । लोग तो फटे – पुराने कपड़ों को भी फैशन का नाम दे देते हैं ।

Advertisement

बेटी : माँ वही तो आजकल का फैशन है ।

माँ : बेटी, कोई कुछ भी पहन सकता है उसमें कोई मनाही नहीं है । पर तुम्हे एक कहावत तो पता ही है “खाओ मन भाया, पहनो जग भाया”और भला मेरे से अच्छी सलाह तुम्हे कौन दे सकता है ? तुम अपनी पुरानी ड्रेस को मिक्स एंड मैच करके भी आजकल के फैशन की या अपने स्टाइल की ड्रेस बना सकती हो ।

बेटी : ठीक है माँ मैं समझ गई आपकी बात ।

Advertisement

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply