Like App से पैसे कैसे कमायें ?
Like App एक बहुत ही popular app है । जिस प्रकार से Tiktok चलाया जाता था उसी प्रकार यह भी काम करता है । इसमें भी आप image और video share कर सकते हैं । इसके साथ-साथ यदि आप अपने खाली समय में कुछ जेबखर्च कमाना चाहते हैं तो आप Like App से यह भी कर सकते हैं।
Like App क्या है ?
Like App iOS और Android में चलने वाला एक ऐसा app है जिसमें आप short video बना सकते हैं । इसे जुलाई 2017 में Bigo Technology, Singapore द्वारा बनाया गया था । शुरु में तो इसका नाम Like ही था लेकिन बाद में इसे बदलकर Likee कर दिया गया । इस app की सहायता से आप special effect वाले short video बनाकर share कर सकते हैं । इस app में कई ऐसे option हैं जिन्हें use करके इस app से पैसे कमा सकते हैं ।
लाइक एप से पैसे कैसे कमाए ?
आज का समय social media का है जहाँ लोग अपने किसी खास कारण से बहुत ही जल्दी famous हो जाते हैं । Social Media ऐसे लोगों के लिए एक बेहतरीन platform है जहाँ आपके हुनर को जानने में लोगों को कुछ ही सेकंड का समय लगता है । यदि आप talented हैं तो आप Like App से बहुत ही जल्दी famous भी हो सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं ।
1. विडिओ पोस्ट करके
यदि आप किसी भी field में talented हैं तो आप अपना video बनाकर इसमें upload कर सकते हैं । Video upload होने के बाद जितने ज्यादा लोग इसे देखेंगे उतना ही ज्यादा आपका फायदा होगा । Video में Like, Comment और Share जैसे options रहते हैं जो आपको पैसे कमाने में मदद करते हैं । इस app पर आपकी fan following ज्यादा होनी चाहिए तभी आप पैसे कमा सकते हैं । जितना ज्यादा आपके video पर views आयेंगे या जितना ज्यादा लोग उसे like करेंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा ।
2. अपने videos पर #tag लगाकर
अगर आप अपने upload किये गए video पर #tag लगाते हैं तो इससे पता चल जाता है कि आपका video किस category का है। जब नए users आपकी category का video search करते हैं तो आपका video recomanded video में आ जाता है और इससे आपके video के views बढ़ जाते हैं । Views बढ़ने के साथ-साथ आपका फायदा भी बढ़ता है ।
# tag का एक और फायदा है । जब भी कोई company अपना product launch करती है तो वह उस product के प्रचार-प्रसार के लिए एक न्य #tag भी launch करती है । जब भी आप ऐसी किसी company के # tag को use करते हैं तो इससे company का तो फायदा होता ही है साथ-साथ आपको उस company का # tag use करने के पैसे मिलते हैं । इस तरीके से आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं ।
3. Like App पर Live आकर
आप Like App पर live आकर भी पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए आपको live आकर अपने followers के साथ कोई video share करनी होगी । इससे आपके fans जल्द ही आपका video देख पायेंगे और आपके video पर views और likes भी बढ़ेंगे । जब आप fans के साथ direct connect होते हैं तो इससे आपको फायदा होता है । जब लोगों के account पुराने हो जाते हैं और वे famous हो जाते हैं तो वे live आकर अच्छे-खासे पैसे कमाते हैं ।
इसमें एक बात ध्यान रखने की है कि live आने का option हर account में नहीं होता । Golive का option आपकी screen पर तभी आता है जब आप Like App के 35 levels को पूरा कर लेते हैं ।
4. Sponsorship से पैसे कमाए
अगर आप Like App से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो Sponsorship इसका बढ़िया तरीका है । यदि आपके अच्छी संख्या में followers हैं और बोलने में expert हैं तो आप किसी company को sponsor कर सकते हैं । इसके लिए company आप को अच्छा pay करती है । इसमें आपको एक video बना कर उस company के लिए कुछ बढ़िया सा बोलना है जिससे viewers इसे देखकर उस company से कुछ खरीदने को तैयार हो जायें । इसमें जहाँ company का फायदा तो होगा ही साथ ही आपका भी फायदा होगा ।
5. किसी Product को Sponsor करके
यदि आप Like App पर नए हैं और आपको किसी company की sponsorship नहीं मिल रही है तो आप किसी company के किसी product को भी sponsor कर सकते हैं । इसके लिए आपको उस company के किसी product के बारे में video बनाना होगा । जिसमें आप उस product को दिखाकर उसके बारे में कुछ बताएँगे, जिससे कि लोग वह video देखकर उस product को खरीदें । इसके लिए भी company आपको उस product के लिए अच्छा pay करती है ।
6. Contests में हिस्सा लेकर
आप Like App contest में हिस्सा लेकर भी पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए आपको Like App के dashboard को open करके message के ऊपर click करना है और इसके बाद message पर click करना है । इसके बाद Go पर click करके आप contest में हिस्सा ले सकते हैं ।
इसमें आपको contest के base पर ही video बनाना है और सही तरीके से hashtag को चुन कर एक cover title देना होगा । इसके बाद आपको video publish करना है ।
Like App की और से समय-समय पर कई contest निकलते रहते हैं । यदि आप इनमें भागीदारी करके जीतते हैं या top 10 में भी आते हैं तो आपको महंगे gifts ईनाम के तौर पर मिलते हैं ।
7. Likee App में Crown से पैसे कमाए
Likee App में जो बड़े creators होते हैं उन्हें Crown दिया जाता है जिससे वे अच्छी कमाई करते हैं । लेकिन कई Like App use करने वालों को भी इसके बारे में जानकारी नहीं होती और वे इसका फायदा नहीं उठा पाते ।
• अगर आपके पास K1 Crown है तो आप Likee App में 30,000 रूपये तक कमा सकते हैं ।
• अगर आप K2 Crown प्राप्त कर लेते हैं तो आप 17,000 रूपये तक कमा सकते हैं ।
• जिन लोगों के पास K3 Crown है वे 3,500 रूपये तक कमा सकते हैं ।
Likee App की Minimum Withdrawal Limit कितनी होती है ?
Likee App की minimum withdrawal limit $20 होती है ।
Likee App की इतनी जानकारी जुटाने के बाद, आशा है आप इसके इस्तमाल करके अपना talent तो दुनिया के आगे लायेंगे ही साथ ही अच्छे पैसे भी कमाएंगे ।