Advertisement

क्या सच में श्री कृष्ण ने बोये थे जमीन में मोती?

Kya Sach Mein Sri Krishna Ne Boye The Zameen Mein Moti?

राधा के बिना कृष्ण का नाम और कृष्ण के बिना राधा का नाम अधूरा ही माना जाता है। ब्रज के बहुत से स्थान आज भी इनकी प्रेम लीला को दर्शाते हैं, कहा जाता हैं ये वो स्थान हैं जहां आज भी दोनों प्रेमी एक दूसरे से मिलने आते हैं।

आज हम आपको एक ऐसी कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसे पढ़ने के बाद आपको शायद ये यकीन हो जाएगा कि कृष्ण की राधा बस उनकी प्रेयसी नहीं बल्कि मंगेतर भी थीं।

Advertisement

पुराणों के अनुसार गोवर्धन पर्वत उठाने की घटना के कुछ समय बाद श्रीकृष्ण और राधारानी की सगाई संपन्न हुई थी। सगाई में तोहफे के तौर पर मिले बेशकीमती मोतियों को श्रीकृष्ण ने वहीं जमीन में बो दिया था। तभी से यहां कुछ ऐसे पेड़ उग गए हैं जिनमें से मोती निकलते हैं।Kya Sach Mein Sri Krishna Ne Boye The Zameen Mein Moti

84 कोस की गोवर्धन यात्रा के दौरान लोग लोग आज भी यहां लगे पीलू के पेड़ से मोती बटोरने आते हैं।

Advertisement

यूं तो पीलू के पेड़ ब्रज में अन्य भी कई जगह लगे हैं लेकिन केवल यहीं लगे पीलू के पेड़ पर मोती लगते हैं।

बरसाने में रहने वाले संत-महात्मा भी ये बात कहते हैं कि श्रीकृष्ण और राधा के सांसारिक रिश्ते नहीं थे लेकिन गर्ग संहिता, गौतमी तंत्र के अंतर्गत इस बात का वर्णन है कि उन दोनों का विवाह हुआ था।

Advertisement

गर्ग संहिता के अनुसार राधा और कृष्ण की सगाई के दौरान, राधारानी के पिता वृषभानु ने भगवान कृष्ण को तोहफे में बेशकीमती मोती दिए थे।

इन मोतियों को तोहफे में पाकर वासुदेव बहुत परेशान हो गए, उन्हें ये डर सता रहा था कि कि इतने कीमती मोती वो कैसे संभालेंगे।

श्रीकृष्ण अपने पिता की इस चिंता को भांप गए, उन्होंने अपनी मां से झगड़कर वे मोती ले लिए और कुंड के पास जमीन में गाड़ दिए।

Advertisement

जब नंद बाबा को इस बात का पता चला तो वे अपने पुत्र पर बहुत क्रोधित हुए, उन्होंने कुछ लोगों को वह मोती खोदकर लाने के लिए भेजा।

लेकिन जब वे लोग जमीन को खोदकर मोती लाने के लिए उस स्थान पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उस जगह पर पेड़ उग आया है और उस पेड़ पर सुंदर मोती लटक रहे हैं।

तब एक बैलगाड़ी में भरकर मोतियों को नंदबाबा के घर पहुंचाया गया। तब से लेकर अब तक उस कुंड को मोती कुंड के ही नाम से जाना जाता है।

84 कोस की यात्रा करने वाले लोग इस कुंड और कुंड के पास लगे मोतियों के पेड़ को आसानी से देख सकते हैं।

ऐसी घटनाएं अद्भुत होती हैं, ये पौराणिक इतिहास को वर्तमान समय के साथ बड़ी ही खूबसूरती से जोड़ती हैं।

Advertisement