Advertisement

“कोई कुछ तो बता दो बस इक बार”

गाँव शहर या छत आँगन
गली मोहल्ला और बाजार
लूँ सांस कहाँ बेडर होके
वो जगह दिखा दो बस इक बार

कसे हुए या ढीले ढाले
जीन्स स्कर्ट और साड़ी सलवार
किसमें न होगी इज़्ज़त तार
वो वस्त्र बनवा दो बस इक बार

Advertisement

kuch to bata do

दोस्त सहेली और रिश्तेदार
चलूँ अकेले या संग परिवार
जिस संग न होगा मुझपे वार
वो साथ मिला दो बस इक बार

Advertisement

सुबह,शाम और भरी दोपहरी
या काली रात का हो अन्धकार
जिस वक़्त न होगा अत्याचार
वो समय बता दो बस इक बार

छःमाह की उम्र या सोलहवाँ साल
उम्र अधेड़ या लटकी खाल
जिस उम्र न बनूंगी हवस की शिकार
वो उम्र बता दो मुझे इक बार

Advertisement

कोई कुछ तो बता दो बस इक बार….

Written by:-
©”इंदु रिंकी वर्मा”

Advertisement