Advertisement

Samavd lekhan कक्षा मॉनिटर और विद्यालय के प्रधानाचार्य के बीच संवाद- संवाद लेखन

Kaksha monitor aur vidhalaya ke pradhanacharya ke bich samvad – samvad lekhan

प्रधानाचार्य – [कक्षा में प्रवेश करते हुए, सभी छात्र अभिवादन के लिए खड़े होते हैं] सभी छत्र बैठ जायेँ| इस कक्षा का मॉनिटर कौन है?

कक्षा मॉनिटर – कक्षा का मॉनिटर मैं हूं| मेरा नाम साजिद है|

Advertisement

प्रधानाचार्य – शाबाश! मैं, आपकी कक्षा के सामने से गुजर रहा था तो मैंने देखा, इस कक्षा में सभी बच्चे ध्यान पूर्वक अपनी पढ़ाई कर रहे हैं तथा कक्षा में अनुशासित वातावरण है|

कक्षा मॉनिटर – जी सर! अध्यापक की अनुपस्थिति में यह मेरा कर्तव्य होता है कि मैं कक्षा में अनुशासन सस्थापित कराऊँ|

Advertisement

प्रधानाचार्य – बहुत अच्छा! मैंने आपकी कक्षा की तथा आपकी प्रशंसा अन्य अध्यापकों से भी सुनी है|

कक्षा मॉनिटर – सर! आपका बहुत धन्यवाद|

Advertisement

प्रधानाचार्य – जो छात्र, अपने विद्यार्थी जीवन से ही इस तरह की जिम्मेदारियों को लेना शुरू कर देता है तथा अपने अध्यापकों का हाथ बटाता है, वह आगे चलकर समाज में एक अच्छा मुकाम हासिल करता है|

कक्षा मॉनिटर –जी सर! मैंने मॉनिटर बनकर कई अछि आदतें सीखी हैं|

प्रधानाचार्य – ऐसे बच्चों के अंदर नेतृत्व की भावना पैदा होती है|

Advertisement

कक्षा मॉनिटर – धन्यवाद सर! मेरी प्रशंसा के लिए|

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

निम्न विषयों पर भी संवाद लेखन का अभ्यास करें:

परीक्षा के एक दिन पूर्व दो मित्रों की बातचीत का संवाद लेखन कीजिए।
संवाद लेखन के समय ध्यान देने योग्य दो बातें लिखिए।

Advertisement