Advertisement

Jio Phone से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?

Jio Phone से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?

पैसा आखिर किसे अच्छा नहीं लगता ? यदि घर में बैठे-बैठे आप अच्छा-ख़ासा पैसा कमा सकें तो ये तो सोने पे सुहागा हो गया ।यदि पढ़-लिख लेने के बाद भी आप बेरोजगार हैं या house maker हैं और आप Jio phone use करते हैं तो आप उसका पूरा-पूरा फ़ायदा उठा सकते हैं ।

Jio Phone क्या है ?

Jio phone रिलायंस कंपनी द्वारा लांच किया गया है । रिलायंस कंपनी के मालिक जाने-माने उद्योगपति मुकेश अम्बानी हैं ।Jio phone अपनी कीमत और अन्य विशेषताओं के कारण लोगों में बहुत लोकप्रिय है ।

Advertisement

Jio Phone की कीमत क्या है ?

फ़ोन की दुनिया में यह सबसे सस्ता फ़ोन है जिसकी कीमत मात्र 1500 रूपये है । यदि आप 3 सालों तक इस फ़ोन को use करने के बाद कंपनी को वापिस देते हैं तो आपके 1500रूपये भी आपको वापिस मिल जाते हैं । मतलब, आपको इसकी कीमत 0 रूपये पड़ी । Jio phone की इस स्कीम ने मोबाइल के बाज़ार में हलचल मचा दी है ।

Jio Phone की विशेषता क्या है ?

Jio phone में कुछ ऐसी विशेषतायें हैं जिनकी वजह से यह बहुत लोकप्रिय है ।
• Jio phone एक साधारण फ़ोन और smart फ़ोन दोनों का मिश्रण है । जिसमें आप साधारण फ़ोन के साथ-साथ smart फ़ोन का भी लाभ उठा सकते हैं ।
• जैसे अन्य फ़ोन में आपको रेडिओ सुनने के लिए ear plugs लगाने पड़ते हैं वैसे इसमें नहीं लगाने पड़ते और आप बिना ear plug के रेडिओ का आनंद उठा सकते हैं ।
• रेडिओ के अलावा आप Jio phone में tv भी देख सकते हैं । आप इसमें अपनी पसंद का कोई भी चानेल लगा कर tv का आनंद भी उठा सकते हैं ।
• विभिन्न प्रकार के app download करने के लिए Jio phone में Jio App Store का feature है, जहाँ से आप facebook, whatsapp, Jio Music, Jio Video और अन्य app भी download कर सकते हैं । Google Play Store की तरह ही Jio App Store भी काम करता है ।
• Jio फ़ोन में एक सुविधा और है कि आप नंबर 5 को लगातार दबाकर किसी चयनित व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं । यह feature ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए बहुत फायदेमंद है ।
• Jio phone में आप सिर्फ लिख कर ही नहीं बल्कि voice search द्वारा भी इन्टरनेट पर आपको जो जानकारी चाहिए, वह ढूँढ सकते हैं ।

Advertisement

Jio Phone में facebook से पैसे कैसे कमायें ?

Jio phone में आप facebook से भी पैसे कमा सकते हैं । ऐसा करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स लेने होंगे जो इस प्रकार हैं :
• Jio phone में facebook से पैसे कमाने के लिए आपको Jio App Store से facebook download करना होगा ।
• facebook download होने के बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा ।
• facebook में अकाउंट बनाने के बाद आपको इसमें कोई facebook id लगानी होगी ।
• अब अपने इस facebook account में आप अपने इंटरेस्ट और हुनर से सम्बंधित facebook pages और facebook groups बनाने होंगे ।
• इन facebook pages और facebook groups को बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं।

Jio Phone में whatsapp से पैसे कैसे कमायें ?

वैसे तो लोग whatsapp से अपना खूब मनोरंजन करते हैं, जानकारी लेते हैं और एक दूसरे से संपर्क में रहते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने Jio फ़ोन में whatsapp से पैसे भी कमा सकते हैं । इसके लिए आपको क्या करना होगा यह हम आपको बता देते हैं ।
• यदि आप कोई बिज़नस करते हैं तो आप whatsapp पर ग्रुप बना कर उसमें उन लोगों को जोड़ सकते हैं जो आपके प्रोडक्ट खरीदने के इच्छुक रहते हैं । अब अपने प्रोडक्ट की फोटो, विडियो और इससे सम्बंधित अन्य मटेरियल आप इस ग्रुप में डाल सकते हैं । अब ग्रुप के members इसे देखकर आपके प्रोडक्ट खरीदेंगे और आप इससे कमाई कर सकेंगे ।
• Affiliate प्रोग्राम से जुड़ कर आपwhatsapp के द्वारा affiliate marketing कर सकते हैं । जब आप इन प्रोग्राम्स से जुड़ते हैं तो आपके पास उनके प्रोडक्ट्स का link आता है । इस link को आप अपने कॉन्टेक्ट्स में भेज सकते हैं । जब इन कॉन्टेक्ट्स के लोग यह सामान खरीदते हैं तो उस पर आपको कमीशन मिलता है । अब इस कमीशन से हो गई ना आपकी कमाई !
• adf.ly, shorte.st जैसी कुछ वेबसाइट हैं जो link शोर्ट करने पर पैसे देती हैं । आप ऐसी किसी भी website की link shorte करके अपने whatsapp के कॉन्टेक्ट्स के साथ share कर सकते हैं । इसके बाद उस link को click करने पर आपको पैसा मिलता है ।
• बहुत सी वेबसाइट ऐसी है जो उनकी फोटो या link को whatsapp के स्टेटस पर share करने पर अप्पको पैसे देती हैं । जब स्टेटस पर इन वेबसाइट की link को click किया जाता है तो इनकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ जाता है जिससे इन websites को काफी लाभ होता है और उसी लाभ में से आपको भी फायदा होता है ।

Advertisement

Jio Phone में paytm रिचार्ज से पैसे कैसे कमायें ?

Jio phone में paytm रिचार्ज से भी आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को करना होगा :
• सबसे पहले आपको अपने Jio फ़ोन में paytm को install करना होगा ।
• इसके बाद आपके contacts में जो लोग हैं उनके साथ इसे share करना होगा ।
• इसमें दिए गए offers को पूरा करके आप प्रतिदिन अच्छी कमाई कर सकते हैं ।
आशा है इतनी जानकारी के बाद अब आप अपने Jio फ़ोन से घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अच्छी-खासी कमाई कर ही लेंगे और अपने जीवन भी खुशहाल कर पायेंगे।

Jio Phone में youtube से पैसे कैसे कमायें ?

यदि आपको videos बनाने का शौक है तो आपको अच्छे-अच्छे videos बनाकर youtube पर upload करके पैसे कमा सकते हैं ।
• इसके लिए आपको सबसे पहले youtube पर अपना अकाउंट बनाना होगा जो कि आपका gmail अकाउंट ही होता है । मतलब, यदि आपका gmail account है तो उसी से आप youtube पर login कर सकते हैं । नहीं तो, आपको gmail पर अकाउंट खोलना होगा ।
• इसके बाद आपको अपनी पसंद, ट्रेंड या हुनर के अनुसार videos बनाने होंगे ।
• अब इन videos को आपको youtube पर upload करना होगा ।
• कमाई शुरू करने के लिए आपको subscribers जोड़ने होंगे ।
• youtube के नियमों के अनुसार आपके 1000 subscribers होने चाहियें और 4,000 घंटों का watch time होना चाहिए ।

इसके बाद youtube से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी ।

Advertisement

 

Advertisement

Leave a Reply