Advertisement

मुम्बई के बारे में 20 रोचक तथ्य जानकारी Interesting Facts about Mumbai GK in Hindi

Interesting Facts about Mumbai in Hindi

इस पोस्ट में हम आपके लिए मुम्बई से संबन्धित रोचक जानकारी लेकर आए हैं जिसके बाद आप मुम्बई के बारे में 5 line, मुम्बई के बारे में 10 line, मुम्बई के बारे में 5 वाक्य, मुम्बई के बारे में बताइये, मुम्बई के बारे में जानकारी आदि प्रश्नों का उत्तर आसानी से लिख पाएंगे।

Mumbai FAQ in Hindi

प्रश्न : मुम्बई कहाँ स्थित है ?
उत्तर : मुम्बई भारत देश के महाराष्ट्र राज्य में स्थित है ।

Advertisement

प्रश्न : मुम्बई का पुराना नाम क्या था ?
उत्तर : मुम्बई का पुराना नाम बम्बई था । सन 1995 में बम्बई से इसका नाम बदलकर मुम्बई कर दिया गया ।

प्रश्न : मुम्बई किस राज्य की राजधानी है ?
उत्तर : मुम्बई महाराष्ट्र राज्य की राजधानी है ।

Advertisement

प्रश्न : मुम्बई नाम किस प्रकार पड़ा ?
उत्तर : मुम्बई नाम मुम्बा देवी से पड़ा है । मुम्बा देवी कोल जनजाति की कुलदेवी हैं और जहाँ ये लोग रहते थे उस स्थान को मुम्बाई कहते थे । जो समय के साथ-साथ मुम्बई हो गया ।

प्रश्न : मुम्बई की स्थापना कब और किसके द्वारा हुई थी ?
उत्तर : मुम्बई की आधिकारिक स्थापना की कोई सूचना उपलब्ध नहीं है। सन 1534 में इसे पुर्तगालियों द्वारा व्यापार के लिए चुना गया था ।

Advertisement

प्रश्न : मुम्बई को और कितने नामों से जाना जाता है ?
उत्तर : मुम्बई को भारत का प्रवेश द्वार और सपनों का शहर भी कहा जाता है ।

प्रश्न : मुम्बई का नाम बॉम्बे कैसे पड़ा ?
उत्तर : बॉम्बे नाम पुर्तगाल की देन है । पुर्तगाली इसे “बॉम बाहिया” कहते थे जिसका मतलब होता है “एक सुंदर खाड़ी” ।

प्रश्न : मुम्बई कितने किलोमीटर में बसा हुआ है ?
उत्तर : मुम्बई 82.75 वर्ग किलोमीटर में बसा हुआ है ।

Advertisement

प्रश्न : मुम्बई के खाने में क्या-क्या प्रसिद्ध है ?
उत्तर : मुम्बई के खाने में सबसे अधिक प्रसिद्ध है वडा-पाव, पाव-भाजी, मीसल-पाव, पानी-पूरी, दही बटाटा पूरी, मिर्च कचौरी और भेलपूरी ।

प्रश्न : एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती का नाम क्या है और यह कहाँ स्थित है ?
उत्तर : एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी है और यह मुम्बई में स्थित है ।

प्रश्न : मुम्बई में कौन-कौन से पर्यटन स्थल स्थित हैं ?
उत्तर : मुम्बई में गेटवे ऑफ़ इंडिया, जूहू बीच, मरीन ड्राइव, हैंगिंग गार्डन, पोवई झील, एलिफेंटा केव्स, हाजी अली की दरगाह, ग्लोबल विपस्सना पैगोडा प्रमुख पर्यटन स्थलों में से हैं ।

प्रश्न : मुम्बई का गेटवे ऑफ़ इंडिया क्यों बनाया गया था ?
उत्तर : सन 1924 में जोर्ज पंचम और महारानी मैरी के भारत आने पर उनके स्वागत के लिए गेटवे ऑफ़ इंडिया बनवाया गया था ।

प्रश्न : भारत का सबसे पहला पाँच सितारा होटल कौन सा है और यह कहाँ खुला था ?
उत्तर : भारत का सबसे पहला पाँच सितारा होटल “ताज होटल” है और यह 1903 में मुम्बई में खुला था ।

प्रश्न : मुम्बई में कौन-कौन से मुख्य कार्यालय स्थित हैं ?
मुम्बई में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बम्बई स्टॉक एक्सचेंज, भारतीय रिज़र्व बैंक जैसे महत्वपूर्ण आर्थिक संस्थानों के उत्तर : अलावा कई भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों के मुख्यालय स्थित हैं । इसी कारण इसे भारत की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है ।

Advertisement

प्रश्न : भारत का सबसे पहला एयरपोर्ट कब और कहाँ खुला था ?
उत्तर : भारत का सबसे पहला एयरपोर्ट “जूहू एयरडोम” सन 1928 में मुम्बई में खुला था ।

प्रश्न : पहला रेलवे स्टेशन, पब्लिक बस सर्विसेज और इलेक्ट्रिक रेल सबसे पहले कहाँ स्थापित हुए ?
उत्तर : भारत का पहला रेलवे स्टेशन जिसे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल कहते हैं, पब्लिक बस सर्विसेज और इलेक्ट्रिक रेल सबसे पहले मुम्बई में स्थापित हुए।

प्रश्न : मुम्बई में कौन सा नेशनल पार्क है ?
उत्तर : मुम्बई में संजय गाँधी नेशनल पार्क है ।

Advertisement

प्रश्न : मुम्बई के डब्बावालों की शुरुआत कब और किसने की थी ?
उत्तर : मुम्बई के डब्बावालों की शुरुआत सन 1890 में महादेव हावजी ने की थी । उस समय इसका नाम नूतन टिफिन कंपनी था ।

प्रश्न : मुम्बई के डिब्बावाले क्यों प्रसिद्ध हैं ?
उत्तर : अधिक पढ़े-लिखे न होते हुए भी इनका प्रबंधन बहुत अच्छा है जिस कारण ये प्रसिद्ध हैं ।

प्रश्न : मुम्बई की आधिकारिक भाषा क्या है ?
उत्तर : मुम्बई की आधिकारिक भाषा मराठी है ।

प्रश्न : हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा हब कहाँ है ?
उत्तर : हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा हब मुम्बई में है ।

प्रश्न : भारत की प्रथम यात्री रेलवे लाइन कहाँ स्थापित हुई थी ?
उत्तर : भारत की प्रथम यात्री रेलवे लाइन सन 1853 में मुम्बई से ठाणे के लिए स्थापित हुई थी ।

प्रश्न : मुम्बई का प्रथम गवर्नर कौन था ?
उत्तर : मुम्बई का प्रथम गवर्नर कैनिंग था ।

प्रश्न : मुम्बई में किस प्रकार का मौसम रहता है ?
उत्तर : मुम्बई में बारह महीने उमस बहरी गर्मी रहती है ।

Advertisement

Leave a Reply