Advertisement

जयपुर के बारे में 20 रोचक तथ्य जानकारी Interesting Facts about Jaipur GK in Hindi

Interesting Facts about Jaipur in Hindi, जयपुर के बारे में जानकारी

इस पोस्ट में हम आपके लिए जयपुर से संबन्धित रोचक जानकारी लेकर आए हैं जिसके बाद आप जयपुर के बारे में 5 line, जयपुर के बारे में 10 line, जयपुर के बारे में 5 वाक्य, जयपुर के बारे में बताइये आदि प्रश्नों का उत्तर आसानी से लिख पाएंगे।

Jaipur FAQ in Hindi

प्रश्न : जयपुर कहाँ स्थित है ?
उत्तर : जयपुर भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में स्थित है । यह राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है ।

Advertisement

प्रश्न : जयपुर किस की राजधानी है ?
उत्तर : जयपुर राजस्थान राज्य की राजधानी है । इसे सन 1727 में महाराजा जय सिंह द्वितीय द्वारा राजस्थान की राजधानी बनाया गया था ।

प्रश्न : जयपुर को और किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : जयपुर को गुलाबी नगरी और भारत का पेरिस के नाम से भी जाना जाता है ।

Advertisement

प्रश्न : जयपुर को गुलाबी नगरी क्यों कहते हैं ?
उत्तर : यहाँ के महलों और पुराने घरों के निर्माण में गुलाबी धौलपुरी पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है, जिस कारण जयपुर को गुलाबी नगरी कहते हैं ।

प्रश्न : जयपुर की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर : जयपुर शहर की स्थापना आमेर के महाराजा सवाई जयसिंह (द्वितीय) ने की थी । इन्ही के नाम पर इस शहर का नाम जयपुर पड़ा ।

Advertisement

प्रश्न : जयपुर का प्राचीन नाम क्या है ?
उत्तर : जयपुर का पुराना नाम जयनगर था जिसे बाद में बदल कर जयपुर कर दिया गया था ।

प्रश्न : जयपुर शहर किस पर्वतमाला से घिरा हुआ है ?
उत्तर : जयपुर शहर तीन ओर से अरावली पर्वतमाला से घिरा हुआ है ।

प्रश्न : जयपुर शहर का क्षेत्रफल कितना है ?
उत्तर : जयपुर शहर 11,117 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है ।

Advertisement

प्रश्न : भारत का कौन सा पहला शहर है जिसे वास्तुशास्त्र के अनुसार बनाया गया था ?
उत्तर : जयपुर भारत का पहला शहर है जिसे वास्तु शास्त्र के अनुसार बनाया गया था । जयपुर शहर की वास्तु योजना बंगाल के प्रसिद्ध वास्तुकार विद्याधर भट्टाचार्य द्वारा बनाई गई थी ।

प्रश्न : वर्तमान में जयपुर के राजा कौन हैं ?
उत्तर : वर्तमान में जयपुर के राजा सवाई पद्मनाभ सिंह हैं । ये मात्र 21 वर्ष के हैं और इतनी कम उम्र में ये अरबों की संपत्ति के मालिक हैं ।

प्रश्न : भारत की राजधानी दिल्ली से जयपुर की कितनी दूरी है ?
उत्तर : भारत की राजधानी दिल्ली से जयपुर 280 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।

प्रश्न : यूनेस्को द्वारा जयपुर को क्या दर्जा दिया गया है ?
उत्तर : यूनेस्को द्वारा जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा दिया गया है ।

प्रश्न : जयपुर किसलिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर : जयपुर अपनी परम्परा, संस्कृति, भवन निर्माण और ऐतिहासिक महत्त्व के लिए प्रसिद्ध है ।

प्रश्न : जयपुर में मुख्य उद्योग क्या है ?
उत्तर : जयपुर में संगमरमर, रत्न, आभूषण, धातु, वस्त्र छपाई, हस्त कला, पर्यटन से सम्बंधित उद्योग मुख्य रूप से हैं ।

Advertisement

प्रश्न : जयपुर में देखए योग्य कौन-कौन सी जगह हैं ?
उत्तर : जयपुर शहर में हवा महल, आमेर का किला, जयगढ़ दुर्ग, जंतर-मंतर, सिटी पैलेस, बी.एम. बिड़ला तारा मंडल, श्री लक्ष्मी जगदीश महाराज मंदिर, गोविन्ददेव जी का मंदिर, सरगासूली, रामनिवास बाग, गुड़िया घर आदि स्थान देखने योग्य हैं ।

प्रश्न : जयपुर किन वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : जयपुर हथकरघा उत्पाद, वनस्पति रंगों से बने कपड़ों, मीनाकारी के आभूषण, बहुमूल्य पत्थर, संगमरमर की मूर्तियों, पीतल के सजावटी सामान, राजस्थानी चित्रकला, ब्लू पोटरी, हाथी दांत के सामान, नागर-मोजरी जूतियों आदि के लिए बहुत प्रसिद्ध है ।

प्रश्न : जयपुर का पारम्परिक खाना क्या है ?
उत्तर : जयपुर के पारम्परिक खाने में डाल-बाटी-चूरमा, प्याज कचौड़ी, केर सांगरी, गट्टे की सब्जी, मावा कचौड़ी, घेवर आदि मुख्य हैं ।

Advertisement

प्रश्न : जयपुर के प्रसिद्ध मेले और त्यौहार कौन-कौन से हैं ?
उत्तर : जयपुर विंटेज कार रैली जो कि जनवरी में की जाती है, एलिफेंट फेस्टिवल जिसका आयोजन होली पर किया जाता है, गणगौर महोत्सव, होली, तीज, बाणगंगा मेला और चाकसू मेला जयपुर के मुख्य मेले और त्यौहार हैं ।

प्रश्न : जयपुर के मुख्य बाजार कौन-कौन से हैं ?
उत्तर : जयपुर में नेहरु बाजार, चौड़ा रास्ता, बापू बाजार, जोहरी बाजार, एम.आई. रोड से लगे बाजार और त्रिपोलिया बाजार मुख्य बाजारों में से हैं ।

प्रश्न : जयपुर कैसे पहुँचा जा सकता है ?
उत्तर : जयपुर का सांगानेर हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन देश के मुख्य शहरों से जुड़े हुए हैं । सड़क मार्ग से भी जयपुर शहर आसानी से पहुँचा जा सकता है ।

Advertisement

Leave a Reply