Advertisement

इंदौर के बारे में 20 रोचक तथ्य जानकारी Interesting Facts about Indore GK in Hindi

Interesting Facts about Indore in Hindi

इस पोस्ट में हम आपके लिए इंदौर से संबन्धित रोचक जानकारी लेकर आए हैं जिसके बाद आप इंदौर के बारे में 5 line, इंदौर के बारे में 10 line, इंदौर के बारे में 5 वाक्य, इंदौर के बारे में बताइये आदि प्रश्नों का उत्तर आसानी से लिख पाएंगे।

Indore FAQ in Hindi

प्रश्न : इंदौर कहाँ स्थित है ?
उत्तर : इंदौर मालवा के पठार के दक्षिणी किनारे पर स्थित एक शहर है । यह मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत आता है ।

Advertisement

प्रश्न : इंदौर किन दो नदियों के तट पर स्थित है ?
उत्तर : इंदौर क्षिप्रा नदी की सहायक दो छोटी नदियों सरस्वती और खान के तट पर स्थित है ।

प्रश्न : इंदौर कितनी ऊँचाई पर स्थित है ?
उत्तर : इंदौर समुद्रतल से 553 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है ।

Advertisement

प्रश्न : इंदौर का नाम किस देवता पर आधारित है ?
उत्तर : इंदौर का नाम इन्द्रेश्वर देवता के नाम पर आधारित है।

प्रश्न : इंदौर का प्राचीन नाम क्या है ?
उत्तर : इंदौर का प्राचीन नाम इंद्रपुर था । जिसे 1741 में मराठा शासकों ने इंदूर कर दिया था । इसके बाद ब्रिटिशों के शासनकाल में यह इंदौर हो गया ।

Advertisement

प्रश्न : भारत के आजाद होने से पूर्व इंदौर किस रियासत की राजधानी था ?
उत्तर : भारत के आजाद होने से पूर्व इंदौर इंदौर रियासत की राजधानी था ।

प्रश्न : भारत के स्वतन्त्र होने तक इंदौर पर किस वंश का शासनकाल रहा ?
उत्तर : भारत के स्वतन्त्र होने तक इंदौर पर होलकर वंश का शासनकाल रहा ।

प्रश्न : इंदौर शहर में राजवाड़ा में राजभवन किसका है ?
उत्तर : इंदौर शहर में राजवाड़ा में राजभवन होलकर वंश का है । यह होलकर वंश के शासकों की ऐतिहासिक हवेली थी ।

Advertisement

प्रश्न : मध्यप्रदेश का कौन सा शहर उसकी वाणिज्यिक राजधानी कहलाती है ?
उत्तर : मध्यप्रदेश का इंदौर शहर उसकी वाणिज्यिक राजधानी कहलाती है ।

प्रश्न : 1950 से 1956 तक कौन सा शहर मध्य भारत की राजधानी रहा ?
उत्तर : 1950 से 1956 तक इंदौर शहर मध्य भारत की राजधानी रहा ।

प्रश्न : जनसँख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?
उत्तर : जनसँख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर है ।

प्रश्न : इंदौर की जनसँख्या कितनी है ?
उत्तर : 2011 के सेंसेस के अनुसार इंदौर की जनसँख्या 21,70,295 है ।

प्रश्न : इंदौर कितने क्षेत्रफल में फैला हुआ है ?
उत्तर : इंदौर 3898 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है ।

प्रश्न : इंदौर में कौन सी भाषा बोली जाती है ?
उत्तर : इंदौर में मुख्य रूप से हिंदी भाषा बोली जाती है,पर इनके हिंदी बोलने का तरीका थोडा सा अलग होता है जैसे आरियाऊ,खारियाऊ,जारियाऊ जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

Advertisement

प्रश्न : अर्थव्यवस्था के अनुसार इंदौर किस प्रकार का शहर है ?
उत्तर : अर्थव्यवस्था के अनुसार इंदौर सामान और सेवाओं के लिए एक वाणिज्यिक केंद्र है ।

प्रश्न : इंदौर का कौन सा व्यंजन बहुत प्रसिद्ध है ?
उत्तर : इंदौर का पोहा पूरे भारत में बहुत प्रसिद्ध है । यहाँ पर पोहा के साथ जलेबी खाने का प्रचलन भी है ।

प्रश्न : भारत का एकमात्र कौन सा शहर है जहाँ भारतीय प्रबंधन संस्थान और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दोनों उपस्थित हैं ?
उत्तर : इंदौर भारत का एकमात्र शहर है जहाँ भारतीय प्रबंधन संस्थान और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दोनों उपस्थित हैं ।

Advertisement

प्रश्न : पिछले पाँच वर्षों से भारत के सबसे स्वच्छ नगर का ख़िताब किसे प्राप्त है ?
उत्तर : पिछले पाँच वर्षों से इंदौर को भारत के सबसे स्वच्छ नगर का ख़िताब प्राप्त है ।

प्रश्न : इंदौर में कौन-कौन से प्रसिद्ध मंदिर हैं ?
उत्तर : इंदौर खजराना गणेश मंदिर,कांच मंदिर,गीता भवन,बड़ा गणपति मंदिर हैं ।

प्रश्न : इंदौर में कौन-कौन से पर्यटन स्थल हैं ?
उत्तर : इंदौर में इंदौर व्हाइट चर्च,कमला नेहरु चिड़ियाघर,रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य,इंदौर केंद्रीय संग्रहालय,लाल बाग पैलेस,राजवाड़ा पैलेस,सराफा बाजार,पिपलियाना क्षेत्रीय पार्क,पातालपानी वाटरफाल और गोम्मटगिरी पहाड़ी जैसे मुख्य पर्यटन स्थल हैं ।

Advertisement

Leave a Reply