Interesting Facts about Indore in Hindi
इस पोस्ट में हम आपके लिए इंदौर से संबन्धित रोचक जानकारी लेकर आए हैं जिसके बाद आप इंदौर के बारे में 5 line, इंदौर के बारे में 10 line, इंदौर के बारे में 5 वाक्य, इंदौर के बारे में बताइये आदि प्रश्नों का उत्तर आसानी से लिख पाएंगे।
Indore FAQ in Hindi
प्रश्न : इंदौर कहाँ स्थित है ?
उत्तर : इंदौर मालवा के पठार के दक्षिणी किनारे पर स्थित एक शहर है । यह मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत आता है ।
प्रश्न : इंदौर किन दो नदियों के तट पर स्थित है ?
उत्तर : इंदौर क्षिप्रा नदी की सहायक दो छोटी नदियों सरस्वती और खान के तट पर स्थित है ।
प्रश्न : इंदौर कितनी ऊँचाई पर स्थित है ?
उत्तर : इंदौर समुद्रतल से 553 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है ।
प्रश्न : इंदौर का नाम किस देवता पर आधारित है ?
उत्तर : इंदौर का नाम इन्द्रेश्वर देवता के नाम पर आधारित है।
प्रश्न : इंदौर का प्राचीन नाम क्या है ?
उत्तर : इंदौर का प्राचीन नाम इंद्रपुर था । जिसे 1741 में मराठा शासकों ने इंदूर कर दिया था । इसके बाद ब्रिटिशों के शासनकाल में यह इंदौर हो गया ।
प्रश्न : भारत के आजाद होने से पूर्व इंदौर किस रियासत की राजधानी था ?
उत्तर : भारत के आजाद होने से पूर्व इंदौर इंदौर रियासत की राजधानी था ।
प्रश्न : भारत के स्वतन्त्र होने तक इंदौर पर किस वंश का शासनकाल रहा ?
उत्तर : भारत के स्वतन्त्र होने तक इंदौर पर होलकर वंश का शासनकाल रहा ।
प्रश्न : इंदौर शहर में राजवाड़ा में राजभवन किसका है ?
उत्तर : इंदौर शहर में राजवाड़ा में राजभवन होलकर वंश का है । यह होलकर वंश के शासकों की ऐतिहासिक हवेली थी ।
प्रश्न : मध्यप्रदेश का कौन सा शहर उसकी वाणिज्यिक राजधानी कहलाती है ?
उत्तर : मध्यप्रदेश का इंदौर शहर उसकी वाणिज्यिक राजधानी कहलाती है ।
प्रश्न : 1950 से 1956 तक कौन सा शहर मध्य भारत की राजधानी रहा ?
उत्तर : 1950 से 1956 तक इंदौर शहर मध्य भारत की राजधानी रहा ।
प्रश्न : जनसँख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?
उत्तर : जनसँख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर है ।
प्रश्न : इंदौर की जनसँख्या कितनी है ?
उत्तर : 2011 के सेंसेस के अनुसार इंदौर की जनसँख्या 21,70,295 है ।
प्रश्न : इंदौर कितने क्षेत्रफल में फैला हुआ है ?
उत्तर : इंदौर 3898 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है ।
प्रश्न : इंदौर में कौन सी भाषा बोली जाती है ?
उत्तर : इंदौर में मुख्य रूप से हिंदी भाषा बोली जाती है,पर इनके हिंदी बोलने का तरीका थोडा सा अलग होता है जैसे आरियाऊ,खारियाऊ,जारियाऊ जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है।
प्रश्न : अर्थव्यवस्था के अनुसार इंदौर किस प्रकार का शहर है ?
उत्तर : अर्थव्यवस्था के अनुसार इंदौर सामान और सेवाओं के लिए एक वाणिज्यिक केंद्र है ।
प्रश्न : इंदौर का कौन सा व्यंजन बहुत प्रसिद्ध है ?
उत्तर : इंदौर का पोहा पूरे भारत में बहुत प्रसिद्ध है । यहाँ पर पोहा के साथ जलेबी खाने का प्रचलन भी है ।
प्रश्न : भारत का एकमात्र कौन सा शहर है जहाँ भारतीय प्रबंधन संस्थान और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दोनों उपस्थित हैं ?
उत्तर : इंदौर भारत का एकमात्र शहर है जहाँ भारतीय प्रबंधन संस्थान और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दोनों उपस्थित हैं ।
प्रश्न : पिछले पाँच वर्षों से भारत के सबसे स्वच्छ नगर का ख़िताब किसे प्राप्त है ?
उत्तर : पिछले पाँच वर्षों से इंदौर को भारत के सबसे स्वच्छ नगर का ख़िताब प्राप्त है ।
प्रश्न : इंदौर में कौन-कौन से प्रसिद्ध मंदिर हैं ?
उत्तर : इंदौर खजराना गणेश मंदिर,कांच मंदिर,गीता भवन,बड़ा गणपति मंदिर हैं ।
प्रश्न : इंदौर में कौन-कौन से पर्यटन स्थल हैं ?
उत्तर : इंदौर में इंदौर व्हाइट चर्च,कमला नेहरु चिड़ियाघर,रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य,इंदौर केंद्रीय संग्रहालय,लाल बाग पैलेस,राजवाड़ा पैलेस,सराफा बाजार,पिपलियाना क्षेत्रीय पार्क,पातालपानी वाटरफाल और गोम्मटगिरी पहाड़ी जैसे मुख्य पर्यटन स्थल हैं ।