8. मशहूर क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा समय तक बिना एविक्शन नोटिस के रहने का कीर्तिमान है। मानना पड़ेगा “पाजी” को उन्होंने जितने रिकार्ड क्रिकेट के मैदान पर बनाये उतने ही वो अभिनय के मंच पे भी बनाये जा रहे हैं। आखिर ऐसे ही तो सब उन्हें प्यार नहीं करते हैं न ! इस बात पे “ठोको ताली” !!!
9. सब दर्शक यही सोचते हैं कि बिग बॉस के नियमों के अनुसार कोई प्रतिभागी दिन में नहीं सो सकता। लेकिन कुछ प्रतिभागी ऐसी जगह सोने के लिए ढूंढ ही निकालते हैं जो कैमरे की नजर से परे होती हैं।
आपको ये बिग बॉस रियलिटी शो रोचक जानकारियां कैसी लगी?