Advertisement

बंगलौर के बारे में 20 रोचक तथ्य जानकारी Interesting Facts about Bangluru GK in Hindi

Interesting Facts about Banglore in Hindi

इस पोस्ट में हम आपके लिए बंगलौर से संबन्धित रोचक जानकारी लेकर आए हैं जिसके बाद आप बंगलौर के बारे में 5 line, बंगलौर के बारे में 10 line, बंगलौर के बारे में 5 वाक्य, बंगलौर के बारे में बताइये, बंगलौर के बारे में  जानकारी आदि प्रश्नों का उत्तर आसानी से लिख पाएंगे।

Banglore FAQ in Hindi

प्रश्न : बंगलौर कहाँ स्थित है ?
उत्तर : बंगलौर भारत के दक्षिण में तमिलनाडु की सीमा पर स्थित है ।

Advertisement

प्रश्न : बंगलौर किस राज्य की राजधानी है ?
उत्तर : बंगलौर कर्नाटक राज्य की राजधानी है ।

प्रश्न : बंगलौर की जनसँख्या कितनी है ?
उत्तर : बंगलौर की जनसँख्या 8400000 है ।

Advertisement

प्रश्न : बंगलौर कितने क्षेत्रफल में फैला हुआ है ?
उत्तर : बंगलौर 709 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है ।

प्रश्न : प्राचीन काल में बंगलौर का क्या नाम था ?
उत्तर : प्राचीन काल में बंगलौर को कल्यानपुरी या कल्याण नगर कहा जाता था । इसके बाद इसे बेन्गाव्लोरू के नाम से जाना था ।

Advertisement

प्रश्न : बंगलौर का इतिहास कितना पुराना है ?
उत्तर : बंगलौर का इतिहास लगभग 890 ई० पूर्व का है ।

प्रश्न : बंगलौर को अब क्या कहा जाता है ?
उत्तर : 1 नवम्बर 2014 से बंगलौर बेंगलुरु कहा जाता है ।

प्रश्न : बंगलौर को और किन नामों से जाना जाता है ?
उत्तर : बंगलौर को “भारत की सिलिकॉन वैली” और “भारत का उद्यान नगर” के नाम से जाना जाता है ।

Advertisement

प्रश्न : बंगलौर को “भारत की सिलिकॉन वैली” क्यों कहते हैं ?
उत्तर : सूचना प्रोद्योगिकी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के कारण बंगलौर को “भारत की सिलिकॉन वैली” कहते हैं ।

प्रश्न : बंगलौर में कौन से भाषा बोली जाती है ?
उत्तर : बंगलौर में मुख्य रूप से कन्नड़ बोली जाती है । इसके अलावा यहाँ तमिल, तेलगु, मलयालम, हिंदी भाषाएँ भी बोली जाती हैं ।

प्रश्न : बंगलौर में कौन-कौन से उत्सव मनाये जाते हैं ?
उत्तर : बंगलौर में दीपावली बहुत धूम-धाम से मनाई जाती है इसके अलावा यहाँ दशहरा, गणेश चतुर्थी, उगादि, संक्रांति, क्रिसमस, ईद-उल-फितर भी मनाये जाते हैं ।

प्रश्न : बंगलौर में किस प्रकार का मौसम रहता है ?
उत्तर : बंगलौर में वर्ष भर बहुत अच्छा मौसम रहता है । यहाँ न तो अधिक ठण्ड होती है और न ही अधिक गर्मी ।

प्रश्न : बंगलौर के मौसम की क्या विशेषता है ?
उत्तर : बंगलौर में बारिश कभी भी हो जाती है जो यहाँ के मौसम की एक विशेषता है ।

प्रश्न : बंगलौर के प्रसिद्ध व्यंजन कौन से हैं ?
उत्तर : दाल ओब्बट्टू, इडली, वडा, डोसा, भाजी के साथ फिल्टर कॉफ़ी, बंगलौर का उत्तपम, कबाब और रोल यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों में से हैं ।

Advertisement

प्रश्न : बंगलौर का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल कौन सा है ?
उत्तर : बंगलौर का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल क्रिकेट है ।

प्रश्न : बंगलौर से भारतीय क्रिकेट टीम के कौन-कौन से खिलाडियों का सम्बन्ध रहा है ?
उत्तर : बंगलौर ने भारतीय क्रिकेट टीम को कई अच्छे खिलाड़ी दिए हैं जिनमें राहुल द्रविड़, वेंकटेश प्रसाद, जावागल श्रीनाथ, अनिल कुम्बले, बी.एस. चंद्रशेखर, गुंडप्पा विश्वनाथ, प्रसन्ना आदि हैं ।

प्रश्न : बंगलोर में कौन-कौन से मशहूर क्लब हैं ?
उत्तर : बंगलौर में बाउरिंग इंस्टिट्यूट, बंगलौर गोल्फ क्लब, इक्स्क्लुसिव बंगलौर क्लब आदि हैं जिनके सदस्य मैसूर के महाराजा और विंस्टन चर्चिल रहे हैं।

Advertisement

प्रश्न : बंगलौर में कौन-कौन से दर्शनीय स्थल हैं ?
उत्तर : बंगलौर में बसवनगुडी बुल टेम्पल, इस्कोन मंदिर, शिव मूर्ति, टीपू पैलेस, बंगलूरु पैलेस, वेंकटप्पा आर्ट गैलरी लाल बाग़, विधान सौधा, दरगाह हजरत तवक्कल मस्तान, कब्बन पार्क, चौदैया मेमोरियल हॉल, गाँधी भवन, नेहरु प्लेनेटेरियम, गावी गंगाधेश्वरा मंदिर, बन्नरघट्टा बायोलोजिकल पार्क, विश्वैश्वरैया औद्योगिक एवं प्रोद्योगिकी संग्रहालय आदि दर्शनीय स्थल हैं ।

प्रश्न : बंगलौर कैसे पहुँचा जा सकता है ?
उत्तर : रेल मार्ग और वायु मार्ग देश के सभी मुख्य शहरों से जुड़े हुए हैं । सड़क मार्ग द्वारा भी बंगलौर आसानी से पहुँचा जा सकता है ।

प्रश्न : बंगलौर कौन सी साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर : बंगलौर कांचीपुरम सिल्क की साड़ी के लिए बहुत प्रसिद्ध है । पर्यटक यहाँ आकर इसे अवश्य खरीदते हैं ।

Advertisement

Leave a Reply