Advertisement

Samvad Lekhan हिंदी में अनुशासन के बारे में शिक्षक और छात्र के बीच संवाद लेखन- संवाद लेखन

Hindi mein anushasan ke bare mein shikshak aur chatr ke beech samvad- Samvad Lekhan

शिक्षक : मुकेश तुम आज फिर देर से विद्यालय आये हो ।

मुकेश : जी मास्टर जी रास्ते में मेरी साइकिल पंक्चर हो गई थी इसलिए देर हो गई ।

Advertisement

शिक्षक : तुम्हारे पास बहानों की कमी नहीं है । गृह कार्य ना करने का बहाना, कॉपी-किताब ना लाने का बहाना ।

मुकेश : मैं सच कह रहा हूँ मास्टर जी ।

Advertisement

शिक्षक : बेटा यह तो सब जानते हैं कि तुम कितना सच बोल रहे हो और कितने अनुशासन हीन हो । क्या जीवन भर तुम्हे ऐसे ही रहना है ।

मुकेश : नहीं मास्टर जी ।

Advertisement

शिक्षक : तो फिर अपने जीवन में अनुशासन लाओ । एक दिन पहले ही अपना बस्ता लगा कर रखो, सुबह समय पर उठो, तैयार हो और समय से विद्यालय के लिए निकलो ।

मुकेश : जी, मास्टर जी ।

शिक्षक : यदि तुम आलस त्याग कर अपने काम को जिम्मेदारी के साथ करोगे तो ना कभी कुछ भूलोगे और ना ही किसी काम में पीछे रहोगे । बल्कि जो व्यक्ति अनुशासन के साथ चलता है उसे कहीं मात भी नहीं खानी पड़ती और सब उसका सम्मान करते हैं ।

Advertisement

मुकेश : जी मैं समझ गया मास्टर जी । आगे से आपको मेरे से कोई शिकायत नहीं होगी । मैं समय से अपना बस्ता लगाऊंगा और समय से पढाई भी करूँगा ।

शिक्षक : यह अनुशासन सिर्फ विद्यालय से सम्बंधित कार्यों के लिए नहीं बल्कि निजी जीवन के लिए भी आवश्यक है । जिससे हमारा संपूर्ण विकास हो और हम अच्छे नागरिक बनें ।

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

One thought on “Samvad Lekhan हिंदी में अनुशासन के बारे में शिक्षक और छात्र के बीच संवाद लेखन- संवाद लेखन

Leave a Reply