Advertisement

गृहप्रवेश के समय पूजा क्यों करवाना चाहिए?

Griha-pravesh ke samay puja kyon karvani chahiye?

नए घर में जीवन खुशियों से भर जाए, हर परेशानी जीवन को अलविदा कह जाए इसी सोच के साथ कोई भी अपना नया घर बनवाता है। कहते हैं कि पूजा से मन को शांति मिलती है। गृहप्रवेश पूजा की परंपरा इसलिए बनाई गई है तांकि घर पर हमेशा भगवान की कृपा बनी रहे। इससे नया घर सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है। वास्तु शांति कराएँ, विधिव्रत वास्तु पूजन कराएँ, वास्तु जप जरूर कराएँ। देवी दुर्गा की अक्शत, लाल पुष्प, कुमकुम से पूजा करें। प्रसाद चढ़ाएँ, दुर्गासप्तशती का नौ दिन तक पाठ घी का अखंड दीपक लगाकर किया जाना चाहिए, इसके बाद नौ कन्याओं को भोजन करवाने से जीवन सुखद होता है। महामृत्युंजय मंत्र का जप करें, इससे भी लाभ प्राप्त होता है।

Advertisement

Leave a Reply