Google Pay से पैसे कैसे कमाए
Google Pay का नाम तो आपने सुना ही होगा और शायद use भी करते हों । आज के समय smartphone use करने वाले बहुत से लोग पैसों के लेन-देन के लिए Google Pay का इस्तेमाल करते हैं । यह use करने में बहुत आसान है और साथ के साथ safe भी है । Google Pay लगभग सभी तरह के banks को support करता है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि Google Pay से money transfer, bill payment, mobile recharge आदि के अलावा आप कमा भी सकते हैं । अगर नहीं, तो चलिए आज इसके विषय में जानकारी लेते हैं ।
Google Pay क्या है ?
Google Pay, Google द्वारा launch किया गया एक mobile payment app है । यह app UPI पर आधारित है जिसे राष्ट्रीय भुगतान निमग द्वारा विकसित किया गया है । इसे Google द्वारा UPI Money Transfer के लिए launch किया गया था । उस समय इसका नाम Google Tez था बाद में इसे बदलकर Google Pay कर दिया गया । इस app के through आप mobile से किसी को भी पैसे transfer कर सकते हैं । Google Pay से किये गये money transfer के लिए आपको rewards भी मिलते हैं।
Google Pay में खाता खोलने के लिए जरुरी चीजें?
Google Pay में खाता खोलने के लिए नीचे दी गई तीन चीज़ों की आवश्यक्ता है ।
1. सबसे पहले आपके पास bank account होना चाहिए ।
2. आपका mobile number आपके bank account से जुड़ा होना चाहिए ।
3. आपके पास debit card या ATM होना चाहिए ।
Google Pay से पैसे कैसे कमाए ?
यदि आप भी Google Pay से पैसे कमाना चाहते हैं तो पहले आपको नीचे दिए गये steps को follow करना होगा ।
1. Install Google Pay App – सबसे पहले आपको अपने smartphone पर Google Pay App download करके install करना होगा ।
2. Verify – Installation के बाद आपको app खोल कर, जो mobile number आपने अपने bank में register कराया है वह डालना होगा । इसके बाद आपको SMS, contact और location के लिए allow करना होगा । अब आपको continue पर click करना है । अब आपके phone में एक OTP आएगा । इस OTP को डालकर आपको Google Pay app verify करना है ।
3. Set Screen Lock – अब आपको Screen Lock select करना होगा । आप चाहें तो Google Pin बना सकते हैं । अब आपको Continue पर click करके Google Screen Lock या Pin set करना है । इसके बाद आपका Google Payment account बन जाता है । अब आपको इसमें अपने bank account को link करना है जिससे कि आप आसानी से पैसे transfer कर सकें ।
4. अपना Bank Account add करें – आपको Google Pay Account से अपने bank account को link करना होगा । इसके लिए आप नीचे दिए गये steps follow कर सकते हैं ।
• Google Pay खोलने के बाद screen के top पर अपने नाम पर tap करें ।
• दूसरे page में Add Bank Account पर click करें ।
• इसके बाद आपके सामने screen पर कई banks के option होंगे, उनमें से आपको अपना bank select करना है ।
• Bank select करने के बाद एक pop-up दिखाई देगा, उसमें Allow पर tap करना है ।
• इसके बाद एक और pop-up दिखाई देगा, उस पर Ok पर click करना है ।
• आपके mobile पर एक verification SMS आएगा । इसके बाद आपको mobile number verify हो जायेगा ।
• अब आपकी screen पर एक नया page आएगा । इसमें नये bank account को link करने के लिए अपने debit या credit card की expiry date के साथ अपने ATM या debit card की last 6 digits enter करनी होंगी ।
• इसके बाद आपके number पर OTP भेजा जायेगा ।
• अब आपको अपना ATM pin डालना है और आखिर में सही के निशान पर tap करना है ।
• इसके बाद आपको अपना UPI Pin set करना है ।
• अब आपके mobile पर एक SMS आएगा जिसमें आपके Pin set होने की confirmation होगी ।
• अब आप अपना account use कर सकते हैं ।
5. 1 रुपया send करें और cashback कमायें – Google Pay से पहला UPI money transfer करने या कोई भी bill payment करने पर आपको 21 रूपये का cashback मिलेगा । यदि आप किसी को 1 रुपया भेजते हैं तो आपको तो आपको 5 रूपये का cashback मिलेगा ।
6. अपना Refferal Link share करें – यदि कोई आपके भेजे गए refferal link से Google Pay Join करता है तो उस व्यक्ति के पहले transaction पर आपको 101 रूपये का cashback मिलेगा ।
Google Pay से पैसे कैसे कमाते हैं ?
नीचे आपको बताया जा रहा है कि Google Pay से आप किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं ।
1. अपने friend को Google Pay पर invite करके – यदि आप अपने किसी friend को Google Pay का invite भेजते हैं और आपके भेजे link से वह व्यक्ति Google Pay download करता है तो आपको 101 रूपये का reward मिलेगा । Google Pay अपने offers बदलता रहता है । Offer पर click करके आप offer देख सकते हैं ।
2. Scratch Card offer – यदि आप किसी को 150 रूपये का payment करते हैं तो आपको एक scratch card मिलता है । जिसमें आप 1000 रूपये तक के rewards पा सकते हैं । इस offer को उसे करके आप 1 सप्ताह के अन्दर 5 scratch card ही जीत सकते हैं ।
3. Lucky Friday Scratch Card – अगर आप ऊपर दिए गये offers use करते हैं और pay किये जाने वाला amount 500 रूपये से अधिक है तो आप एक लाख रूपये तक का scratch card जीत सकते हैं । यह prize हर Friday किसी एक lucky user को मिलता है ।
4. Monthly bills pay करें और जीतें – अपना mobile recharge, बिजली और पानी का bill Google Pay से भरने पर आपको scratch card मिलेगा । इससे आप एक लाख रूपये तक के ईनाम जीत सकते हो ।
Google Pay बैलेंस कैसे चेक करें ?
Google Pay balance चेक करने के लिए नीचे दिए गए steps follow करें ।
1. सबसे पहले Google Pay खोंलें ।
2. Screen में नीचे जाकर Check Account Balance पर tap करें ।
3. अपना UPI pin enter करें । इसके बाद आपके account का balance amount check हो जायेगा ।
अपना Google Pay UPI Reset कैसे करें?
यदि आप अपना UPI pin भूल जाते हैं तो आप नया बना सकते हैं । इसके लिए आपको अपने debit card की details चाहिए होंगी और आपको नीचे दिए गये steps को follow करना होगा ।
• Google Pay खोलें ।
• Screen पर ऊपर बाईं तरफ आपको अपनी फोटो दिखाई देगी । उस पर tap करें ।
• इसके बाद Payment Method पर tap करें ।
• अब Forgotten UPI PIN पर tap करें ।
• इसके बाद अपने debit card के आखिरी 6 digits और expiry date enter करें ।
• अब एक नया UPI PIN बनाएं ।
• SMS से प्राप्त हुआ OTP enter करें ।
इसके बाद आपका UPI PIN रिसेट हो जायेंगा ।
अपना Google Pay UPI पिन कैसे बदलें?
अगर आप Google Pay का UPI PIN बदलना चाहते हैं तो यह आप नीचे दिए गये steps follow करके कर सकते हैं ।
• Google Pay खोलें ।
• ऊपर के तरफ बाईं और अपनी photo पर tap करें ।
• इसके बाद Payment Method पर tap करें ।
• उस bank account पर tap करें जिसे आप edit करना चाहते हैं ।
• ऊपर की तरफ दाईं कोने पर बने 3 बिन्दुओं पर tap करें ।
• आपको 3 options दिखाई देंगे । इनमें से Change UPI PIN पर tap करें ।
• अब नया UPI PIN बनाएं । Confirm करने के लिए फिर से UPI PIN enter करें ।
आशा है आपको यह जानकारी लाभकारी लगी होगी और अपना Google Pay account बनाकर इसे उपयोग में लाने के साथ-साथ इससे पैसे भी कमाएंगे ।