आपको बता दें कि मारूति 800 भारत में काफी लोकप्रिय कार रही है और इसका प्रोडक्शन 1983 से लेकर 2014 तक किया गया। इस कार ने भारत में की बिक्री के लिए नए मानक स्थापित किए और मारुति सुजुकी को बाजार में स्थापित करने में मदद की। अब तक कंपनी ने इस कार की 2.7 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट को बेचा है और ये कार अभी भी भारत की सड़कों पर देखी जा सकती है।
आरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए जाए – https://hindi.gaadiwaadi.com/maruti-800-converted-into-ev-with-120-km-range/