Advertisement

Samvad Lekhan दो पड़ोसियों के मध्य हुए विवाद को संवाद के रूप में लिखिए- संवाद लेखन

Do padosiyon ke madhya hue vivad ko samvad ke roop mein likhiye – Samvad Lekhan

नितीश : अरे रजत ! तुम यह कूड़े का थैला रोज बाहर क्यों रख देते हो ?

रजत : क्यों इस कूड़े के थैले से तुम्हे क्या दिक्कत है ?

Advertisement

नितीश : दिक्कत यह है कि रोज कोई न कोई कुत्ता या गाय इस कूड़े को यहाँ-वहाँ फैला देते हैं और घर के बाहर फैला हुआ कूड़ा क्या अच्छा लगता है ?

रजत : अब यदि कूड़े वाला नहीं ले जाता है तो मैं क्या करूँ ?

Advertisement

नितीश : अरे, जब कूड़े वाला आता है तब उसे कूड़ा दिया करो । ऐसे पहले से ही बाहर क्यों रख देते हो जानवरों के लिए ? सारी सड़क पर कूड़ा फ़ैल जाता है और गाड़ियाँ उस पर चलती हैं तो और भी गन्दा हो जाता है।

रजत : जब वह आता है तब हम व्यस्त होते हैं ।

Advertisement

नितीश : यदि उस समय तुम व्यस्त होते हो तो कूड़ा ऊपर रखने का कोई तरीका सोचो । तुम अपने गेट पर या दीवार पर बाहर की तरफ कोई डब्बा क्यों नहीं लटका देते जिससे कूड़े का थैला उसमे रखा जा सके । देखो मुझे तुमसे कोई दुश्मनी तो है नहीं पर जिस काम से पड़ोसियों को दिक्कत हो उसका उपाय तो निकाला ही जा सकता है ना ।

रजत : तुम सही कह रहे हो नितीश ।मेरी वजह से जो दिक्कत हुई है उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूँ और मैं आज ही यहाँ कूड़े के लिए डब्बा लगवाता हूँ ।

Advertisement

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply