Advertisement

Samvad Lekhan दो मित्रों के बीच पिकनिक को लेकर संवाद – संवाद लेखन

Do mitraon ke beech picnic ko lekar samvad- Samvad Lekhan

रिया : मीनल तीन दिन की छुट्टियाँ आ रही हैं, क्यों ना कुछ किया जाए ?

मीनल : हाँ रिया, मैं भी यही सोच रही थी कि क्यों ना इन तीन दिनों में से एक दिन मौज-मस्ती का रखा जाए ? क्यों क्या ख़याल है तुम्हारा रिया ?

Advertisement

रिया : मैं भी कुछ ऐसा ही सोच रही थी । तो चलो क्यों ना एक दिन पिकनिक पर चला जाए ?

मीनल : अरे वाह रिया, यह बहुत खूब कही तुमने। बहुत दिनों से हम सब एक साथ कहीं घूमने भी नहीं गए । मैं अपने माता-पिता को भी मना लूँगी । वे मान जायेंगे और तुम्हारे माता-पिता को भी बोल देंगे चलने के लिए ।

Advertisement

रिया : ठीक है एक बार मैं भी अपने माता-पिता से बात कर लूँगी । तो बताओ कहाँ चला जाए पिकनिक के लिए ?

मीनल : आजकल गर्मी बढ़ गई है, क्यों न किसी ऐसी जगह चला जाए जहाँ पानी भी हो ?

Advertisement

रिया : तो फिर तो आसपास की जगहों में आसन बेराज ही है ।

मीनल : हाँ, यह ठीक है । बेराज से पहले नदी किनारे पानी के मजे भी ले लेंगे और पार्क में पेड़ों के नीचे बैठ कर खाने का मजा भी उठा लेंगे ।

रिया : और हाँ, बेराज में तो अब बोटिंग भी शुरू हो गई होगी। शाम को आराम से बोटिंग भी कर सकते हैं ।अरे वाह ! बहुत मजा आएगा ।

Advertisement

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

3 thoughts on “Samvad Lekhan दो मित्रों के बीच पिकनिक को लेकर संवाद – संवाद लेखन

Leave a Reply