Advertisement

दीपावली पर अपने मित्र को घर बुलाने के लिए पत्र लिखें for class 6,7,8,9,10,11,12

Deepawali par apne mitra ko ghar bulane ke liye patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

दीपावली पर अपने मित्र को घर बुलाने के लिए पत्र लिखें। (11-12)

शाहदरा,
नई दिल्ली
दिनांक: 4-4-20210

Advertisement

प्रिय राहुल
एक प्यारा सा नमस्कार

मैं यहाँ स्वस्थ और सानंद हूँ। आशा करता हूँ तुम भी मजे में होंगे। दिवाली आनेवाली है, कैसी चल रहीं हैं तुम्हारी तैयारियां। सुना है कि इस बार कोरोना महामारी की वजह से कई जिलों मे आतिशबाजी पर पाबंदी लगी है। तुम्हारा शहर भी इसमे शामिल है। मुझे पता है तुम्हें आतिशबाजी चलाना और देखना बहुत पसंद है।

Advertisement

संयोग वश मेरे नगर में अभी ऐसी कोई पाबंदी नहीं है। अगर तुम्हें दिवाली का आनंद उठाना है तो मैं तुम्हें यहाँ आमंत्रित करना चाहता हूँ। यह एक पंथ दो काज होगा। तुमसे मिलना तो होगा ही साथ ही दोनों दोस्त पहली बार एक साथ त्योहार मनाएंगे। आशा है तुम्हें मेरा सुझाव पसंद आएगा और तुम मेरा निमंत्रण जरूर स्वीकार करोगे।

घर में सभी बड़ों को मेरा प्रणाम कहना और छोटों को प्यार।

Advertisement

तुम्हारा मित्र
मोहन

दीपावली मे अपने मित्र को घर बुलाने के लिए पत्र लिखें। (9-10)

पी.सी. कॉलनी
कंकडबाग,
पटना

दिनांक– 4-4-2021

Advertisement

प्रिय मित्र
सप्रेम नमस्कार

मैं यंहा कुशल पूर्वक हूँ और तुम्हारी कुशलता कि कामना करता हूँ। बहुत दिन हुए तुमने मुझे कोई पत्र नहीं लिखा। आशा करता हूँ सब कुछ अच्छा ही होगा। तुमने मुझे बताया था कि इस बार तुम्हारे मम्मी पापा दिवाली में गांव जा रहे हैं और तुम अकेले ही घर पर रहोगे। यही अवसर है जब हम साथ रहकर त्योहार का आनंद ले सकते हैं।

दिवाली का त्योहार मुझे बहुत प्रिय है क्योंकि इस दिन पूरा वातावरण रोशनी से नहा उठता है।

त्योहार के अवसर पर अपने परिवार से अलग रहना बहुत बुरा लगता है। इसलिए मैं तुम्हें अपने पास बुलाना चाहता हूँ। मैं वादा करता हूँ कि मेरे परिवार के साथ दिवाली का त्योहार मना कर तुम्हें बहुत अच्छा लगेगा। चाचाजी से अनुमति प्राप्त कर मुझे अवश्य बताना। यह सोच कर मन रोमांचित हो रहा कि इस बार दिवाली में तुम मेरे साथ होंगे। इस बार दिवाली कि खुशियां दुगुनी होने वाली हैं।

चाचा एवं चाची को मेरा प्रणाम बोलना।

तुम्हारे उत्तर की प्रतीक्षा में
तुम्हारा मित्र
अमर

Advertisement

दीपावली में अपने मित्र को अपने घर बुलाने के लिए एक पत्र लिखिए। (6, 7, 8)

रामघाट रोड,
अलीगढ़
दिनांक- 5-4-2021

प्रिय मित्र,
नमस्कार

कल तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि तुम कुशल पूर्वक हो। मैं भी यंहा कुशल से हूँ। यह पत्र मैंने एक विशेष उद्देश्य से लिखा है। तुम्हें तो पता ही होगा कि दिवाली का पर्व आनेवाला है। इस बार दिवाली पर मैं तुम्हें अपने घर आमंत्रित करना चाहता हूँ। मेरे घर के सभी सदस्य तुमसे मिलकर बहुत प्रसन्न होंगे।

Advertisement

मेरे यंहा दिवाली अत्यंत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है। पूरे घर कि साफ सफाई के बाद उसे अच्छे से सजाया जाता है। शाम को हम सभी नए कपड़े पहनकर लक्ष्मी गणेश कि पूजा करते है और उसके बाद रोशनी वाले आतिशबाजी का आनंद लेते हैं। मैं चाहता हूँ कि एक बार तुम मेरे घर आकर मेरे साथ दिवाली मनाओ। मुझे पक्का विश्वास है तुम्हें बहुत आनंद आएगा।

घर के सभी सदस्यों को मेरा यथोचित अभिवादन बोलना। तुम्हारी सहमति कि आशा में

तुम्हारा मित्र

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि  दीपावली पर अपने मित्र को घर बुलाने केलिए पत्र   विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – दीपावली के त्यौहार पर मित्रों को शुभकामना संदेश लिखिए, दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मित्र को पत्र, दिवाली पर पत्र, दिवाली पर मित्र को पत्र, अपनी सहेली को दीपावली की छुट्टियों में अपने घर आमंत्रित करने वाला पत्र, दिवाली मनाने हेतु अपने घर पर मित्र को आमंत्रित करते हुए पत्र लेखन कीजिए, दिवाली पर निमंत्रण पत्र, दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मित्र को संदेश

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply