Corona mahamari par do saheliyon ke bich samvad lekhan
पहली सहेली – कैसी हो मालती! तुम्हारी तबीयत ठीक है?
दूसरी सहेली – हां, मैं ठीक हूं| तुम बताओ, तुम कैसी हो?
पहली सहेली – मैं ठीक हूं लेकिन आजकल कोरोनावायरस को लेकर चिंतित रहती हू|
दूसरी सहेली – अरे! चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है| बस, तुम्हें कोरोनावायरस से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए|
पहली सहेली – सही कहती हो लेकिन यह बीमारी हमारे क्षेत्र में बढ़ती ही जा रही है| मेरी गली में, शुक्ला जी के यहां पूरे परिवार के सदस्य संक्रमित पाए गए हैं| हमारी पूरी गली को आइसोलेटेड कर दिया गया है|
दूसरी सहेली – हमें इस बीमारी से लड़ने के लिए शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होना चाहिये ताकि हम इस बीमारी से लड़ पाए| घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है|
पहली सहेली – बहन, मेरा तो दिल घबरा रहा है|
दूसरी सहेली – तुम, अपने परिवार के साथ घर में रहो तथा अपने परिवार के सदस्यों के खाने-पीने का विशेष ध्यान रखो| सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करो|
दूसरी सहेली –वह सब तो ठीक है लेकिन इस आइसोलेशन के कारण लोगों की नौकरी और व्यवसाय बिल्कुल ठप हो चुका है|
पहली सहेली – क्या कर सकते हैं बहन? यह एक वैश्विक महामारी है जिससे हम ही नहीं बल्कि पूरा विश्व लड़ रहा है| हम इंटरनेट की सहायता से अपने कार्य कर सकते हैं| जैसे बच्चों की पढ़ाई, व्यवसाय, आदि|
- Samvad lekhan वोट मांगने आए नेता और प्रधान के बीच संवाद – संवाद लेखन
- Samvad lekhan विद्यालय के मैदान में खड़े दो छात्रों के बीच संवाद – संवाद लेखन
- Samvad lekhan आँखों देखी बस दुर्घटना के संबंध में पिता और पुत्र के मध्य संवाद – संवाद लेखन
- Samvad lekhan स्वच्छता से संबंधित दो छात्रों के मध्य संवाद – संवाद लेखन
- Samvad lekhan दो छात्रों के मध्य प्रदूषण पर संवाद – संवाद लेखन
- Samvad lekhan कोरोना महामारी पर दो सहेलियों के बीच संवाद – संवाद लेखन
- Samvad lekhan मकान मालिक और किराएदार के बीच वार्तालाप का संवाद – संवाद लेखन
- Samvad lekhan ग्रामीण युवक और शहरी युवक के बीच वार्तालाप पर संवाद- संवाद लेखन
- Samvad lekhan दो छात्रों के बीच पुस्तक मांगते हुए संवाद – संवाद लेखन
- Samvad lekhan किसी वस्तु को लेकर भाई-बहन के बीच झगड़े पर संवाद – संवाद लेखन
यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10
निम्न विषयों पर भी संवाद लेखन का अभ्यास करें:
परीक्षा के एक दिन पूर्व दो मित्रों की बातचीत का संवाद लेखन कीजिए।
संवाद लेखन के समय ध्यान देने योग्य दो बातें लिखिए।
अथवा कोरोना महामारी के विषय में दो मित्रों के बीच हुए संवाद को लिखिए।
दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
वृक्षों के महत्व पर बात करते हुए दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए
कोरोना वायरस के प्रभाव पर दो व्यक्तियों के बीच संवाद 40 से 50 शब्दों में लिखिए
कोरोना विषय के संबंध में अपने मित्र से हुई बातचीत को संवाद रूप में लिखिए
अपने मित्र एवं अपने बीच लॉकडाउन के समय फोन पर हुए काल्पनिक संवाद लिखिए।
विद्यालय में स्वच्छता अभियान को लेकर दो मित्रों के बीच हुए संवाद को लिखिए
ओमिक्रोन के बढ़ते हुए महामारी देख दो मित्रों के बीच संवाद लिखे