Advertisement

कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचाव और जागरूकता के लिए किसी समाचार पत्र के संपादक को एक पत्र लिखें। Class -11-12

Corona mahamari ki teesari lehar se bachav aur jagrukta ke liye samachar patra ke sampadak ko ek patra likhen विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचाव और जागरूकता के लिए किसी समाचार पत्र के संपादक को एक पत्र लिखें। Class -11-12

बेलामार्ग चौराहा
सुरंदर नगर
अलीगढ़,

Advertisement

दिनांक- 5.6.22

संपादक
अमर उजाला
तालांनगरी
अलीगढ़,

Advertisement

विषय – कोरोना के प्रति जागरूकता हेतु पत्र ।

महोदय,

Advertisement

सविनय निवेदन है कि मैं अमन एक आम शहरी हूँ। इस पत्र के द्वारा मैं कोरोना महामारी से बचाव और इसके प्रति जनता को जागरूक करना चाहता हूँ। मैं चाहता हूँ कि आप मेरे विचारों को अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करें जिससे जनता मेरे विचारों से परिचित हो। कोरोना की तीसरी लहर अपना प्रभाव दिखलाने लगी है ।

यह कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है।बच्चों का टीकाकरण भी नहीं हुआ है इसलिए इनके प्रति अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुये स्कूलों का सेनेटाइजेसन करवाया जाए, स्कूल भेजने की व्यवस्था एक एक दिन छोड़ कर किया जाय, जहां तक हो सके बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य न किया जाए। कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए इनका टीकाकरण करवाना भी अनिवार्य है।

बच्चे देश का भविष्य है और अपने भविष्य की सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेरे इस पत्र को अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करवाएं। इस कृपा के लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूँगा।

Advertisement

सधन्यवाद
निवेदक

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचाव और जागरूकता के लिए किसी समाचार पत्र के संपादक को एक पत्र लिखें  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply