Advertisement

चुनाव प्रचार में देर रात तक लाउड स्पीकर से प्रचार करने के विरुद्ध शिकायत करते हुए चुनाव आयुक्त को पत्र 7,8,9,10

Chunav prachar mein dair raat tak loudspeekar se prachar karne ke virudh shikayat krte hue chunav aayukat ko patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

चुनाव प्रचार में देर रात तक लाउड स्पीकर से प्रचार करने के विरुद्ध शिकायत करते हुए चुनाव आयुक्त को पत्र लिखिए।(9-10)

रामनगर,
दिल्ली

Advertisement

दिनांक – 4/4/22

चुनाव आयुक्त
रामनगर,
नई दिल्ली

Advertisement

विषय – लाउड स्पीकर से प्रचार के विरुद्ध।

महोदय,

Advertisement

अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूँ कि मैं आपके क्षेत्र का एक आम निवासी हूँ। जैसा कि आप जानते है कि इन दिनों चारों ओर चुनाव प्रचार हो रहे है। मेरी मजबूरी यह है कि मेरे घर में मेरे बुजुर्ग दादा दादी रहते है और शोर शराबे से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी है। मैं नहीं चाहता हूँ कि इस अनावश्यक शोर से मेरे दादा दादी को परेशानी हो।

अतः आपसे निवेदन है कि आप कृपा करके लाउड स्पीकर से हो रहे इस चुनाव प्रचार को तत्काल प्रभाव
से रोक दिया जाए जिससे इस क्षेत्र के बुजुर्ग निवासियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। बुजुर्गों का ध्यान रखते हुए यदि आपने मेरे इस अनुरोध पर सुनवाई की तो मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद
प्रार्थी
मोहन

Advertisement

चुनाव प्रचार में देर रात तक लाउड स्पीकर से प्रचार करने के विरुद्ध शिकायत करते हुए चुनाव आयुक्त को पत्र लिखिए।(7-8)

फेज – 2
मयूर विहार,
नई दिल्ली

दिनांक- 01-04-2022

चुनाव आयुक्त,
मयूर विहार,
नई दिल्ली

विषय– लाउड स्पीकर से प्रचार के विरुद्ध शिकायत हेतु।

महोदय,

मैं मयूर विहार में रहने वाला एक विद्यार्थी हूँ। मेरी परीक्षाएं नजदीक है और इन दिनों चुनाव के कारण कार्यकर्ताओं के द्वारा रात दिन चुनाव प्रचार हो रहे है।यह हम विदयारथियो के लिए तो असुविधाजनक है ही साथ ही यहाँ के निवासियों के लिए भी परेशानी का कारण बन गया है। इसके हमारी दिनचर्या बहुत प्रभावित हो रही है।

Advertisement

अतः आपसे निवेदन है कि आप इस चुनाव प्रचार को जल्द से जल्द बंद करवाएं जिससे हम विद्यारथी अच्छे से तैयारी कर सके। आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद
प्रार्थी
कवीन्द्र

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

Advertisement

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि चुनाव प्रचार में देर रात तक लाउड स्पीकर से प्रचार करने के विरुद्ध शिकायत करते हुए चुनाव आयुक्त को पत्र विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply