Advertisement

CashKaro से Shopping करके पैसे कैसे कमाएं? CashKaro se Shopping karke paise kaise kamayen?

CashKaro से Shopping करके पैसे कैसे कमाए?

क्या आपको पता है कि जरुरत का सामान खरीदने के साथ-साथ आप इसी से पैसे भी कमा सकते हैं । जी हाँ, CashKaro App आपको यह सुविधा देता है । इस app के through आप जब भी online shopping करते हैं तो खरीदे गए सामान का commission आपके bank account में transfer हो जाता है और इस प्रकार आप की shopping के साथ-साथ कुछ कमाई भी हो जाती है । तो चलिए इस app के बारे में थोड़ी और जानकारी लेते हैं ।

CashKaro क्या है ?

CashKaro एक affiliated marketing का app है । वैसे यह एक cashback site है । इसे Ratan Tata Group से funding की जाती है । अगर आप online shopping में best shopping deals के बारे में जानना चाहते हैं और अपने पैसे बचाना चाहते हैं तो आपको इसे जरूर try करना चाहिए । आप इसकी website से shopping करके कमाई भी कर सकते हैं । इसके through जो भी product खरीदा जाता है उस product की value का कुछ का commission हमें मिलता है । इसे हम अपने bank account में बहुत आराम से withdraw कर सकते हैं । इस तरह हम

Advertisement

क्यूँ हमारे पास एक CashKaro Account जरुर होना चाहिए ?

आपको कई ऐसी shopping sites के बारे में पता होगा जहाँ से shopping करके आपको discount और तरह-तरह के offer मिलते हैं । लेकिन, यदि हम अपनी मेहनत की कमाई से shopping करके कुछ अच्छी deals पा सकें और पैसे बचाने के साथ-साथ पैसे कमा भी सकें तो इसके लिए हमारे पास यह account जरूर होना चाहिए । इससे आप जो भी पैसे बचायेंगे या कमाएंगे उन्हें आगे सामान खरीदने में use कर सकते हैं ।

CashKaro कैसे काम करता है ?

CashKaro एक online service है जो अपने ग्राहकों को इनकी website से सामान खरीदने पर पैसे देती है । आपको CashKaro App open करना है । अब किसी भी product को select करके उसे खरीदना है । जब भी आप कुछ खरीदेंगे तो आपको उसका commission मिल जायेगा ।

Advertisement

अब सवाल उठता है की कैसे ये संभव हो पाता है?

अब सवाल उठता है कि आखिर यह संभव कैसे हो पाता है ? आखिर कैसे CashKaro अपनी जेब से खरीदे गए सामान का commission अपने ग्राहकों को देता है ? दरअसल, CashKaro affiliate network का इस्तेमाल करता है जिसमें इसे सामान खरीदने पर cashback मिलता है । इस affiliate network में बहुत अच्छे brands और online stores हैं जो अच्छे discount, offer और cashback की सुविधा देते हैं और आपको फायदा होता है ।

अब फिर सवाल उठता है की इसमें CashKaro को क्या प्राप्त होता है ?

जिस तरह CashKaro से online shopping करने पर हमें commission मिलता है उसी तरह products बिकने पर उनका कुछ percent commission CashKaro को भी मिलता है । इस तरह यहाँ से shopping करके सिर्फ ग्राहकों को ही नहीं बल्कि CashKaro को भी cashback का लाभ मिलता है ।

Advertisement

CashKaro के Features

CashKaro में cashback और best deals के अलावा भी कई features हैं जो इसे अन्य online shopping website से अलग बनाती हैं । तो चलिए, अब उन features के बारे में जान लेते हैं ।

• CashKaro ऐसी online shopping site है जहाँ आपको कहीं discount मिले ना मिले पर यहाँ जरूर मिलता है ।

• CashKaro पर आप किसी भी समय shopping करके पैसे कमा सकते हैं । यहाँ कोई festive season या अन्य प्रकार के मौकों का इंतज़ार नहीं करना पड़ता ।

Advertisement

• CashKaro में shopping करने से पहले आप brands के collection को देख कर आराम से select कर सकते हैं ।

• छोटा सा सामन खरीदने पर भी आपको cashback जरूर मिलता है । इसके लिए आपको कोई बड़ा सामान खरीदने की जरुरत नहीं है ।

• CashKaro लगभग 1700 websites से linked है जिसके कारण ग्राहक आराम से सामान select कर सकते हैं और उन्हें यहाँ best deal और quality product मिलते हैं ।

• आप CashKaro को bank transfer से payment कर सकते हैं ।

• Online shopping sites जैसे flipcart और amazon के gift voucher को भी इसकी discount deals के साथ use करके ज्यादा फायदा उठा सकते हैं । इससे आपको ज्यादा discount और cashback मिल जाता है ।

• आपको discount या offers के लिए internet पर ज्यादा search करने की जरुरत नहीं पड़ती क्योंकि यहाँ पर आपको best deal मिलती है ।

Advertisement

• इसमें आप product खरीदने से पहले अन्य brands के साथ compare कर सकते हैं जिससे आपको best deal मिलती है ।

• Cashback को अपने account में transfer करके पैसे ले सकते हैं ।

CashKaro इस्तमाल करने के Benefits क्या हैं?

CashKaro से shopping करने के बहुत benefits हैं जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है ।

Advertisement

• CashKaro से shopping करने में आप discount और best deals पाने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं जो इसका बहुत बड़ा benefit है।

• CashKaro में account बनाने के लिए आपको किसी प्रकार का registration कराने की या fee भरने की जरुरत नहीं होती । यह बिलकुल free है ।

• किसी एक website ही नहीं बल्कि इसमें बहुत सारी ऐसी websites हैं जहाँ सा shopping करने पर आपको commission मिलता है ।

• CashKaro से मिलने वाला cashback सही में real cash होता है जिसे आप को आराम से अपने bank account में transfer कर सकते हैं । इसके लिए आपको अपना bank account इस site से link करना होगा ।

• CashKaro से cashback आसानी से withdraw किया जा सकता है ।

• Cashback को amazon के voucher में आराम से convert कर सकते हैं ।

• यह website एक genuin website है । इसमें account बनाते हुए आपको अपनी personal details भी भरने की जरुरत नहीं पड़ती जिससे आपको किसी प्रकार के fraud का डर हो ।

• यहाँ आपको लगभग सभी बड़ी brands के products offer price पर मिल जाते हैं ।

• CashKaro एक बहुत ही reliable site है जहाँ से shopping करके आप पैसे बचा और कमा सकते हैं ।

• CashKaro से मिले cashback को सिर्फ यहीं नहीं बल्कि अन्य sites पर भी redeem कर सकते हैं ।

CashKaro इस्तमाल कैसे करें (Step Wise)

इतने अच्छे features और benefits के बाद आप इसे इस्तमाल जरूर करना चाहेंगे और इसे इस्तमाल करना बहुत ही आसान है ।

• सबसे पहले आपको CashKaro app open करना होगा जो कि बिलकुल free है ।
• इसे इस्तमाल करने से पहले अब आपको इसमें sign up पर click करना होगा ।
• अब आपसे permission के लिए पूछेगा तो उसे allow करना होगा ।
• अब अपना नाम, email password और mobile number enter करना है ।
• इसके बाद get OTP पर click करें ।
• जैसे ही आपका OTP verify होगा वैसे ही CashKaro में आपका account बन जाएगा ।
• इसके बाद आप बड़ी आसानी से इसके सारे features use कर सकते हैं ।

आशा है अब अगली online shopping आप CashKaro के through ही करेंगे और best deals और offers के साथ shopping के अलावा आप cashback भी कमाएंगे ।

Advertisement

Leave a Reply