Advertisement

भगवान को फूल चढ़ाते समय कौन सी बातें रखें ध्यान?

Bhagvan ko fool chadhate samay kin baton ka dhyan rakhna chahiye?

भगवान की पूजा अर्चना में फूल अर्पित करना अति आवश्यक माना गया है। पुण्य के बिना कोई भी पूजन कर्म पूर्ण नहीं हो सकता। ऐसी मान्यता है कि भगवान को प्रिय पुष्प अर्पित करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं।
सभी मांगलिक कार्य और पूजन कर्म में फूलों का विशेष स्थान होता है। सभी देवी देवताओं को अलग अलग फूल प्रिय हैं। साथ ही इन्हें कुछ फूल नहीं चढ़ाएं जाते। इसी वजह से बड़ी सावधानी से पूजा आदि के लिए फूलों का चयन करना चाहिए।

Advertisement

Leave a Reply