Advertisement

Samvad Lekhan बारिश से होने वाली परेशानियाँ अथवा समस्या पर दो मित्रों के बीच संवाद- संवाद लेखन

Barish se hone wali preshaniyon athva samsya par do mitron ke beech samvad- Samvad Lekhan

रौशन : सुमित देखो एक घंटा भी बारिश नहीं हुई और सारी जगह कीचड़ – कीचड़ हो गया ।

सुमित : हमारी गली का भी यही हाल है रौशन ।

Advertisement

रौशन : सारी नालियाँ तो गन्दगी से भरी हुई हैं तो पानी कहाँ जायेगा ? सारा बारिश का पानी नाली की गन्दगी के साथ सड़कों में ही तो बहेगा ।

सुमित : कई जगहों पर तो जल-भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है ।

Advertisement

रौशन : वो तो होगा ही । जब पानी बहने के रास्ते बंद हो जायेंगे तो पानी तो रुकेगा ही।

सुमित : तुम्हे पता है कल एक स्कूटर वाला पानी में गिर गया । उसे पता ही नहीं चला कि वहाँ पर गड्ढा है और उसका स्कूटर गिर पड़ा । उसके सिर में भी बहुत तेज चोट आई । बड़ी मुश्कित से लोग उसे उठाकर हस्पताल तक ले गए ।

Advertisement

रौशन : तुम तो बड़े आदमी की बात कर रहे हो । कल हमारे घर के पीछे जो सड़क है उसके मैनहोल का ढक्कन ही गायब था और एक बच्चा उसमें गिरते-गिरते बचा ।

सुमित : अरे सुमित, वह बच्चा तो बच गया लेकिन कई लोग ऐसी ही दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं ।

रौशन : अब देखो कुछ ही दिनों में अब रुके हुए पानी में मच्छर पैदा हो जायेंगे और फिर डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियाँ फैलेंगी ।

Advertisement

सुमित : सही कहते हो तुम । अब तो इन सब समस्याओं से निपटने के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर कदम उठाने चाहियें।

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply