Advertisement

10 lines on Bal divas in Hindi बाल दिवस पर 10 पंक्तियां Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10

10 lines on Bal divas in Hindi बाल दिवस पर 10 पंक्तियां

बाल दिवस पर 10 पंक्तियाँ लिखिए, बाल दिवस पर 10 पंक्तियों में निबंध लिखिए, बाल दिवस पर 10 lines in hindi, बाल दिवस पर 10 लाइन का निबंध, बाल दिवस पर 10 lines in hindi, बाल दिवस पर 10 lines in hindi CLASS 3, बाल दिवस पर 10 lines in hindi CLASS 4, बाल दिवस पर 10 lines in hindi CLASS 5, बाल दिवस पर 10 lines in hindi CLASS 6, बाल दिवस पर 10 lines in hindi CLASS 7, बाल दिवस पर 10 lines in hindi CLASS 8, 10 lines on Bal divas in Hindi

बाल दिवस पर 10 पंक्तियां

1. बाल दिवस, हमारे देश में प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।

Advertisement

2. बाल दिवस एक ऐसा राष्ट्रीय त्योहार है जो पूरी तरह से बच्चों के लिए समर्पित है।

3. बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।

Advertisement

4. जवाहरलाल नेहरू, बच्चों से बहुत प्रेम करते थे इसी कारण उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

5. बाल दिवस के दिन विधालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

Advertisement

6. 1964 में 14 सितम्बर को बाल दिवस मनाया गया तब से आज तक हम बाल दिवस मना रहे हैं।

7. बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच टॉफियां, मिठाईयां और उपहार बांटे जाते हैं।

8. बाल दिवस के दिन, कुछ लोग अनाथालय तथा झुग्गी बस्तियों में जाकर बच्चों को किताबें, कपड़े और खाने का सामान बांटते हैं।

Advertisement

9. पंडित जवाहरलाल नेहरु कहते थे कि “बच्चे आज कल का नया भारत बनाएंगे, वे हमारा भविष्य तय करेंगे”।

10. यह दिन समाज के सभी बच्चों के साथ एक समान प्रेम भावना के साथ मनाया जाना चाहिए।

Advertisement