लखनऊ: लगता है आज़म खान और कॉन्ट्रोवर्सी का चोली दामन का साथ है। कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा है कि वो साध्वी प्राची से प्यार करते हैं। आजम के इस प्रपोजल को साध्वी ने ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा-आजम खान पगला गए हैं। मैं उनके इस बयान की निंदा करती हूं। एक साध्वी के लिए इस तरह की बात करने वाला पागल ही कहा जाएगा।”
साध्वी ने कहा- आजम खान मुजफ्फरनगर दंगों के दोषी हैं। वह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उल्टी-सीधी बयानबाजी करते हैं। यूपी सरकार को उन पर नकेल कसनी चाहिए।
क्या कहा था आजम ने ?
– नगर विकास मंत्री आजम खान ने शनिवार को आगरा में कार्यकर्ता सम्मेलन में पत्रकारों से बात करते हुए विवादित बयान दिया।
– उन्होंने कहा- मैं तो साध्वी से प्यार करता हूं। ना जाने क्यों वो मुझसे नफरत करती हैं।
– अब कोई किसी से प्यार भी नहीं कर सकता क्या। डरता हूं RSS कहीं इसे भी लव जिहाद करार न दें।
आगरा में वाटर प्लांट का इंस्पेक्शन करने पहुंचे आजम ने कहा, जब मोदी चाय बेचकर पीएम बन सकते हैं तो मैं भी चाय बेच सकता हूं। उनके मुताबिक आरएसएस नाथूराम की वंशज है।