शुद्ध अशुद्ध अशुद्धि शोधन Shudh Ashudh Ashuddhi Shodhan for Class 5 CBSE
भाषा को लिखने, पढ़ने एवं बोलने में कभी-कभी अशुद्धियां हो जाती हैं। अशुद्धि शोधन का सबसे प्रमुख कारण व्याकरण के नियमों एवं भाषा का अल्प ज्ञान है ।इन अशुद्धियों को पहचान कर शुद्ध रूप से लिखना अशुद्धि शोधन कहलाता है ।
मुख्यतः अशुद्धियां दो प्रकार की होती है –
वर्तनी की अशुद्धियां ,
वाक्य की अशुद्धियां ।
वर्तनी की अशुद्धियां–
शब्दों को शुद्ध रूप रूप से लिखना और उच्चारण करना भाषा की शुद्धता की पहचान है।वर्तनी का अर्थ है उच्चरित ध्वनि के अनुसार स्वर और व्यंजनो के संयोग से शब्दों को लिखना। किसी शब्द को शुद्ध रूप से श्रवण एवं में उच्चारण में अंतर होने के कारण वर्तनी की अशुद्धियां हो जाती हैं । वर्तनी की अशुद्धियों में ध्वनि के अनुसार शब्दों को लिखकर उसे शुद्ध करने का प्रयास किया जाता है। शुद्ध उच्चारण शुद्ध वर्तनी की पहचान है।
वर्तनी की अशुद्धियां-
वर्तनी की अशुद्धियों के दो प्रकार की होती है-
- मात्रा की अशुद्धियां
- अक्षरो की अशुद्धियां।
मात्रा की अशुद्धियां-
अशुद्ध शुद्ध
अनुगृह अनुग्रह
अतिथी अतिथि
अंताक्षरी अंत्याक्षरी
एच्छिक ऐच्छिक
ओद्योगिक औद्योगिक
करोना कोरोना
परीधी परिधि
सूरिली सुरीली
बेठना बैठना
ऊड़ना उड़ना
अक्षर की अशुद्धियां-
चिन्ह चिह्न
कृप्या कृपया
ग्यान ज्ञान
प्रंतु परंतु
रक्क्षा रक्षा
परभात प्रभात
सुभ शुभ
वाक्यों की अशुद्धियां-
व्याकरण के अंतर्गत हम भाषा को शुद्ध रूप से लिखना और पढ़ना सीखते हैं। व्याकरण के नियमों की सही जानकारी न होने के कारण वाक्यों की अशुद्धियां हो जाती हैं। व्याकरण के अंतर्गत लिंग, कारक, वचन ,संज्ञा एवं सर्वनाम इत्यादि की पहचान कराई जाती है। वाक्यों के अंतर्गत संज्ञा के साथ उचित क्रिया का प्रयोग ना होना ,सर्वनाम का उचित प्रयोग न होना इत्यादि अशुद्धियां होती हैं।
वाक्यों के अशुद्धियां निम्नलिखित प्रकार की होती हैं-
1 . संज्ञा संबंधी अशुद्धियां-
अशुद्ध -रावण बहुत ज्ञानी आदमी थे ।
शुद्ध-। रावण बहुत ज्ञानी व्यक्ति थे।
अशुद्ध- गुलाम अली खान गाने की कसरत कर रहे हैं।
शुद्ध- गुलाम अली खान गाने का अभ्यास कर रहे हैं।
अशुद्ध -बेफिजूल बात मत करो
शुद्ध -फजूल बात मत करो।
अशुद्ध-मैं जानबूझकर गलती कर बैठा।
शुद्ध- मैं अनजाने में गलती कर बैठा।
अशुद्ध-राम आजकल शुद्ध भाषा लिखने का व्यायाम कर रहा है
शुद्ध-राम आजकल शुद्ध भाषा लिखने का अभ्यास कर रहा है।
सर्वनाम संबंधी अशुद्धियां
अशुद्ध-मैं आपकी पुस्तक नहीं ली ।
शुद्ध- मैंने आपकी पुस्तक नहीं ली ।
अशुद्ध- मेरा यह स्वयं का मामला है ।
शुद्ध- यह मेरा निजी मामला है ।
अशुद्ध- आप सभी ने अपना काम कर लिया ।
शुद्ध- सबने अपना काम कर लिया ।
लिंग संबंधी अशुद्धियां –
अशुद्ध-मेरे माता जी कल जाएंगे ।
शुद्ध- मेरी माता जी कल जाएंगीं।
अशुद्ध- अपने सभी गुरु का सम्मान करो ।
शुद्ध- अपने सभी गुरुओं का सम्मान करो ।
अशुद्ध- सीता और राम आई
शुद्ध- सीता और राम आए।
अशुद्ध- उसका संतान अच्छा है
शुद्ध- उसकी संतान अच्छी है ।
अशुद्ध-बालक ने रोटी खाया।
शुद्ध- बालक ने रोटी खाई ।
4.क्रिया संबंधी अशुद्धियां –
अशुद्ध- आप बोलो ।
शुद्ध- आप बोलिए ।
अशुद्ध- कृपया भोजन कर लो।
शुद्ध- कृपया भोजन कर लीजिए ।
अशुद्ध- उसका प्राण निकल रहा है ।
शुद्ध- उसके प्राण निकल रहे हैं।
अशुद्ध- आप यह कंबल पहन लो ।
शुद्ध- आप यह कंबल ओढ़ ले।
Shudh Ashudh for Class 5
Shudh Ashudh for Class 6
Shudh Ashudh for Class 7
Shudh Ashudh for Class 8
Shudh Ashudh for Class 9
Shudh Ashudh for Class 10
Shudh Asudh Work Sheet
निम्नलिखित शब्दों को शुद्ध करके दोबारा लिखो।
अशुद्ध शुद्ध
1.उदेश्य उद्देश्य
2.कलस कलश
3.ईर्षा ईष्र्या
4.आधीन अधीन
5.अस्वस्थ्य अस्वस्थ
6.ऊज्जवल उज्ज्वल
7.आरोग्यता आरोग्य
8.कोतुहल कौतूहल
9.उपयौगीता उपयोगिता
10 सदुपदेश सदोपदेश
11. विकाश विकास
12. प्रशाद प्रसाद
13. जाग्रत जागृत
14.ग्यान ज्ञान
15. प्रथक पृथक
16. पैत्रिक पैतृक
17. प्रक्रिति प्रकृति
18. सांसारिक सांसारिक
19. स्मसान श्मशान
20. मरन मरण
21. अंलकार अलंकार
22. इलावा अलावा
23. अन्ध अंध
24. कन्ध कंधा
25. आगामी आगामी
26. चाहिये चाहिए
27. परताप प्रताप
28. करम कर्म
29. श्रृगार श्रृंगार
30. विधा विद्या
31. आर्शिवाद आशीर्वाद
32. परसून प्रसून
33. लक्षिमी लक्ष्मी
34. यग्य यज्ञ
35. पुन्य पुण्य
36. स्कुल स्कूल
37. त्रिष्णा तृष्णा
38. यथासक्ति यथाशक्ति
39. एकागृ एकाग्
40. पृरंभ प्रारंभ
41. क्वी कवि
42. परति प्रति
43. सन्मुख सम्मुख
44. साधू साधु
45. हिंदूस्थान हिंदुस्तान
46. कवियत्री कवयित्री
47. रोश रोश
48. रचिता रचियता
49. निरदोस निर्दोष
50. वृक वक्र
51. क्रितग्य कृतज्ञ
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए ।
1.अशुद्ध-जीवन और साहित्य का घोर संबंध है।
शुद्ध- जीवन और साहित्य का घनिष्ठ संबंध है।
2.अशुद्ध- निरपराधी को दंड देना अनुचित है।
शुद्ध- निरपराध को दंड देना अनुचित है।
3.अशुद्ध- यह एक इतिहासिक घटना है ।
शुद्ध- यह एक ऐतिहासिक घटना है ।
4. अशुद्ध-उनके गले में मोती की कड़ियां हैं।
शुद्ध- उनकै गले में मोती की लड़ियां है।
5. अशुद्ध- डाकू के पैरों में हथकड़ियां है ।
शुद्ध- डाकू के पैरों में बेड़ियां है।
6. अशुद्ध- मैं मिठाई खरीदने के हेतु बाजार गई थी
शुद्ध -मै मिठाई खरीदने हेतु बाजार गई।
7.अशुद्ध- मुझे बहुत गुस्सा आती है ।
शुद्ध- मुझे बहुत गुस्सा आता है।
8. अशुद्ध -बटन दबाते ही बत्ती जल गया।
शुद्ध- बटन दबाते ही बत्ती जल गई
9. अशुद्ध- मैंने उसकी मस्तक पर टीका लगाई ।
शुद्ध- मैने उसके मस्तक पर टीका लगाया।
8.अशद्ध- उसने अपना पर्स उठाइए ।
शुद्ध-। उसने अपना पर्स उठाया।
11. अशुद्ध- बसंत ऋतु अच्छा लगता है ।
शुद्ध- बसंत ऋतु अच्छी लगती हैं।
12. अशुद्ध -कल माता जी आ रहे हैं ।
शुद्ध – कल माताजी आ रही है।
13. अशुद्ध- मेंरे को जाना है।
शुद्ध- मुझे जाना है।
14. अशुद्ध-वह अच्छे आदमी नहीं है।
शुद्ध- वह अच्छा आदमी नहीं है।
15. अशुद्ध- मैंने तेरे को कितनी बार कहा ।
शुद्ध- मैंने तुमसे कितनी बार कहा ।
16. अशुद्ध- दूध में कौन पड़ गया है ।
शुद्ध- दूध में क्या पड़ गया है?
17. अशुद्ध- धर्म जो है उसका पालन करो
शुद्ध- जो धर्म है उसका पालन करो।
18. अशुह-,अपने को यहां से जाने की कोई जल्दी नहीं है ।
शुद्ध- मुझे यहां से जाने की कोई जल्दी नहीं है।
19.अशुद्ध-क्या यह सही होता है ।
शुद्ध+ क्या यह सही है?
20. अशुद्ध- बेटा जल्दी से कुर्ता डाल लो।
शुद्ध+बेटा जल्दी से कूरता पहन लो।
21. अशुद्ध- साहब ने बोला कि कल तुम्हारी छुट्टी है ।
शुद्ध- साहब ने कहा कि कल मेरी छुट्टी है।
22. अशुद्ध-आप जूता निकाल दो।
शुद्ध- आप जूता उतार दें।
23. अशुद्ध.-मुझे मेरा काम करना आता है।
शुद्ध- मुझे अपना काम करना आता है।
24. अशुद्द्ध-उसका प्राण निकल रहा है ।
शुद्ध- उसके प्राण निकल रहे हैं।
25. अशुद्ध- आप अपने मन में सोचो
शुद्ध- आप स्वयं सोचो ।
26. अशुद्ध- सीता ने काली साड़ी पहना है।
शुद्ध- सीता ने काली साड़ी पहनी है।
27. अशुद्ध-उसकी आवाज कान में सुनाई पड़ी ।
शुद्ध- उसकी आवाज सुनाई दी।
28. अशुद्ध- वेदव्यास जी ने यहीं बैठ कर रचनाओं की पुष्टि की थी
शुद्ध- वेदव्यास जी ने यहीं बैठकर रचना की थी ।
29. अशुद्ध- .दुर्घटना का समाचार पाते ही मां का प्राण सूख गया ।
शुद्ध- दुर्घटना का समाचार पाते ही मां के प्राण सूख गए ।
30. अशुद्ध- राम और कृष्ण दोनों अच्छा है।
शुद्ध- राम और कृष्ण दोनों अच्छे हैं।
31. अशुद्ध – लड़के और लड़कियां और पढ़ रहे हैं ।
शुद्ध- लड़के और लड़कियां पढ़ रहीं हैं।
32 .अशुद्ध- यह पुस्तक किसका है?
शुद्ध– यह पुस्तक किसकी है?
33. अशुद्ध- मैं रमेश और तुम टेनिस खेलेंगे ।
शुद्ध-मै, तुम और रमेश टेनिस खेलेंगे।
34. अशुद्ध- मेरा बेटा और बेटी मेरठ गई है ।
शुद्ध- मेरा बेटा और बेटी मेरठ गये हैं।
35. अशुद्ध- मैने मिठाई खाए हैं ।
शुद्ध- मैंने मिठाई खाई है ।
36. अशुद्ध-प्रयाग में तीन नदियां मिलता है ।
शुद्ध- प्रयाग में तीन नदियां मिलती हैं ।
37. अशुद्ध-राम कुमार 100 वर्ष का हो गया ।
शुद्ध- राम कुमार 100 वर्ष के हो गए हैं।
38. अशुद्ध-श्यामा ने कोई पत्र लिखा ।
शुद्ध- श्यामा ने कई पत्र लिखे ।
39. अशुद्ध-तुम पुस्तकें पढ़ी है ।
शुद्ध- तुमने पुस्तकें पढ़ी है ।
40. अशुद्ध- मानस ने खाना खाई है।
शुद्ध- मानस ने खाना खाया है ।
41. अशुद्ध- पुष्पा ने आम को खाती थी ।
शुद्ध- पुष्पा आम खाती थी ।
42.अशुद्ध- खेत में एक बकरी ,दो घोड़े और कई गाय चर रहे है ।
शुद्ध- खेत में एक बकरी दो घोड़े और कई गाय चर रही हैं।
43. अशुद्ध- मेरे मित्र के साथ उनका बेटा या पत्नी आएगा ।
शुद्ध- मेरे मित्र के साथ उनका बेटा या पत्नी आएंगे ।
44. अशुद्ध- कौन आई है देखो ।
शुद्ध- कौन आया है देखो ।
45. अशुद्ध- मैं गीता और तुम खेलेंगे ।
शुद्ध- मैं, तुम और गीता खेलेंगी ।
46.अशुद्ध-आप इधर बैठिए ।
शुद्ध- आप उधर बैठिए ।
47. अशुद्ध- मेले में बच्चा खो गई ।
शुद्ध- मेले में बच्चा खो गया ।
48. अशुद्ध- आप खाना खाओगे ।
शुद्ध- आप खाना खाएंगे ।
49.अशुद्ध- तुम्हारी पुस्तक कब आएगा ।
शुद्ध- तुम्हारी पुस्तक कब आएगी ?
50. अशुद्ध- विद्यालय के सब छात्र पास हो गई ।
शुद्ध- विद्यालय के सब छात्र पास हो गए ।
Shudh Asudh Work Sheet
1.सही वर्तनी वाले शब्द पर गोला लगाएं –
1.उदभव, ऊद्भव, उद्भव
2.परतिकीरती, प्रतिकृति, प्रतिक्रीति
3.अनूसरन, अनुसरण, अनुश्रवण
4.लीपीबद्ध, लिपीबद, लिपिबद्ध
5.अनूसनधान, अनुसन्धान, अनुसंधान
6.कशमीरी, कश्मीरी, कश्मिरी।
7.वतसला, वछ्ला, वत्सला
8.असमरथता, असमर्थता,असमृथता
9.प्राचीन, पराचीन, प्राचिन
10.आरक्छन, आरक्षण,आरक्क्षण।
2. मात्रा की अशुद्धियों अथवा अक्षर की अशुद्धियों की पहचान करे-
1. ग्यान
2. आवीषकार
3. रक्क्षक
4. छतरिय
5. अतिथी
6. परीक्क्षा
7. सरवण
8. उज्जवल
9. कसेला
10. मात्रभूमि
aap ke content me bahut galti hai correct karo isko. an example-sringar shabd galat hai
आपका ध्यान से पढ़ने के लिए धन्यवाद किन्तु इस पोस्ट में कहीं पर श्रीनगर शब्द का प्रयोग नहीं हुआ है।
कृपया इंगित करें, गलती कहाँ है, हम इसे सही अवश्य करेंगे।
धन्यवाद