Advertisement

अपने मित्र को एक पत्र लिखिए। जिसमें मेला देखने का वर्णन कीजिए

Apne mitra ko ek patra likhiye. Jismein mela dekhne ka varnan kijiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

अपने मित्र को एक पत्र लिखिए। जिसमें मेला देखने का वर्णन कीजिए।

बैंक कॉलोनी,
अलीगढ़
दिनांक- 12/7/028

Advertisement

प्रिय आनंद
नमस्ते,

मैं यहाँ कुशल से हूँ और सदैव तुम्हारी कुशलता की कामना करता हु। तुम्हें तो पता हि है कि परीक्षाएं, अब समाप्त हो गई है। मैं और तुम कई दिनों से मिले नहीं है और मैंचाहता हूँ कि तुम इस बार मेरे साथ सोनपुर का मेला देखने चलो।मेरे गाँव के पास एक बहुत बडा पशु मेला लगता है। यह दुनिया भर में मशहूर मेलाहै।

Advertisement

मैं कई बार इस मेले को देख चुका हूँ। इस बार चूंकि हमारी परीक्षाएं भी समाप्त हो गई है इसलिए मैं तुम्हें यह आमंत्रण देता हूँ कि तुम यहाँ आओ और इस मेले का आनंद उठाओ।
मैं चाहता हूँ कि मैं तुम्हें मेले के बारे कुछ बताऊँ। यह मेला बहुत बड़े स्तर पर लगता है। इस मेले में कई तरह के लोग आते है। इस मेले में आनेवाले लोगों का प्रमुख उद्देश्य मेला का आनंद उठाना नहीं बल्कि पशुओं की प्रजातियों के बारे में जानकारी प्रदान करना है।इस मेले में तरह तरह की पशुओं की प्रजातिया मिल जाती है। पशु विक्रेता दूर दूर से यहाँ आते है ओर पक्षों की खरीद विक्री करतें है। यह मेला 15 दिनों तक इस क्षेत्र में लगता है।

पर तुम यह मत सोचना कि इस मेले में मेले का अन्य आकर्षण नहीं होता है।तुम इस मेले में तरह तरह के झूले, बाइस्कोप, वीडियो थियेटर,मैजिक हाल इत्यादि सभी का आनंद उठा सकते हो। इस मेले में कई तरह के झूले है जिसमें से मुझे बडा झूला बहुत अच्छा लगता है।
अगर तुम यहाँ आओ तो हम दोनों एक साथ झूले का आनंद उठाएंग। यही नहीं यहाँ सभी वर्ग के लोगों की रुचि के अनुसार उनके मनोरंजन और उनके प्रयोग की चीजें उपलब्ध है। बालक से लेकर बूढ़े तक इस मेले का आनंद उठाते है।

Advertisement

इस मेले का सबसे प्रमुख आकर्षण यहाँ की भेलपुरी है। मेले में तरह तरह की खाद्य वस्तुएं मिलती है जो बहुत पारंपरिक और स्वादिष्ट होती है। मेले में घूमना स्वयं में एक मनोरंजन है और यदि उसमे हमारे उपयोग की तथा मनोरंजन की चीजें मिल जाए तो वह सोने पर सुहागा होता है। मैं चाहूँगा कि तुम यहाँ आओ और इस मेले का आनंद उठाओ।

तुम्हारे सकारात्मक उत्तर की प्रतीक्षा में।
तुम्हारा मित्र

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

Advertisement

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि अपने मित्र को एक पत्र लिखिए। जिसमें मेला देखने का वर्णन कीजिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement

Leave a Reply