Advertisement

अपने मित्रा के भाई के विवाह में न जा पाने की विवशता बताते हुए मित्रा को उसके भाई के विवाह की शुभकामनायें देते हुए पत्र for 7,8,9,10

Apne mitra ke bhai ke vivah mein na jane pane ki vivashta btate hue mitra ko uske bhai ke vivah ki shubh kamnayein dete hue patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

अपने मित्रा के भाई के विवाह में न जा पाने की विवशता बताते हुए मित्रा को उसके भाई के विवाह की शुभकामनायें देते हुए पत्र

आपके मित्र के भाईके विवाह का निमंत्रण आपको मिला था। आप अपने मामा की शादी की वजह से वहाँ नहींजा सकते। अत: अपनी विवशता बतलाते हुए मित्र को उसके भाई के विवाह की शुभकामनाएँव्यक्त करें।(9-10 )

Advertisement

16/29,शक्ति नगर,
नई दिल्ली

दिनांक- 23/3/22

Advertisement

प्रिय मित्र
तुम्हारा निमंत्रण पत्र मिला। यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि भैया का विवाह तय हो गया है। तुम्हें भैया की शादी की बहुत बहुत मुबारक बाद। उनका दांपत्य जीवन सुखमय हो। मुझे याद है कि हम दोनों ने भैया की शादी की बहुत सारी योजनाएं बनाई थी लेकिन अत्यंत अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि मैं इस विवाह में शामिल नहीं हो पाऊँगा। मेरा तो बहुत मन है कि मैं शादी में आउँ।
लेकिन संयोग कुछ ऐसा हुआ कि मेरे मामा जी का विवाह भी इसी लग्न में तय हुआ है और पारिवारिक शादी में जाना अत्यंत आवश्यक है। मुझे अत्यंत खेद है कि मैं विवाह में नहीं आ पाऊँगा।
एक बार पुनः विवाह की ढेरों शुभ कामनायें। तुम मेरी विवशता को समझकर मेरी यह शुभकामनाए अवश्य स्वीकार करोगे।
घर में सभी बड़ों को मेरा अभिवादन कहना और छोटो को प्यार।

तुम्हारा मित्र
सोनम

Advertisement

आपके मित्र के भाईके विवाह का निमंत्रण आपको मिला था। आप अपने मामा की शादी की वजह से वहाँ नहींजा सकते। अत: अपनी विवशता बतलाते हुए मित्र को उसके भाई के विवाह की शुभकामनाएँव्यक्त करें।( 7-8)

16/29,शक्ति नगर,
नई दिल्ली

दिनांक- 23/3/22

प्रिय मित्र,
सप्रेम नमस्कार
कल तुम्हारा पत्र मिला और यह जानकर बहुत खुशी हुई कि भैया का विवाह होने वाला है। भैया और भाभी को विवाह की बहुत बहुत शुभकामनाये। मैं अवश्य इस विवाह में शामिल होता परंतु सौभाग्य से मेरे मामाजी का विवाह भी तय हो गया। है , इसलिए मैं नहीं आ सकता।
मेरी तरफ से भैया और भाभी को शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
शेष कुशल है। घर में चाचा और चाची को मेरा प्रणाम कहना।

Advertisement

प्रार्थी
अमन

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि अपने मित्रा के भाई के विवाह में न जा पाने की विवशता बताते हुए मित्रा को उसके भाई के विवाह की शुभकामनायें देते हुए पत्र विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply