Advertisement

अपने क्षेत्र के पोस्ट मास्टर को मनीआर्डर प्राप्त न होने की शिकायत करते हुए पत्र 5,6,7,8,9,10

Apne kshetra ke post master ko money order prapt na hone ki shikayat karte hue patra  विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

अपने क्षेत्र के पोस्ट मास्टर को मनीआर्डर प्राप्त न होने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए।(class 9-10)

बारहद्वारी,
अलीगढ़

Advertisement

दिनांक- 3/3/22

पोस्ट मास्टर,
बारहद्वारी पोस्ट ऑफिस,
अलीगढ़

Advertisement

विषय– मनीऑर्डर प्राप्त न होने की शिकायत हेतु।

अत्यंत खेद के साथ आपको बताना चाहता हूँ कि मैं इस क्षेत्र का एक आम नागरिक हूँ। मैं इस क्षेत्र की डाक विभाग से बहुत परेशान हो गया हूँ क्योंकि मेरा एक अत्यंत महत्वपूर्ण मनीऑर्डर जिसकी मुझे नितांत आवश्यकता थी अब तक प्राप्त नहीं हो सका है। इस संबंध में पूछताछ हेतु कई बार डाकखाने के चक्कर लगा चुका हूँ लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हो सका है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप संबंधित व्यक्ति से बात कर मेरा मनीऑर्डर प्राप्त करवाने में मेरी मदद करें। आपके द्वारा किए गए इस सहयोग से मैं आपका सदैव कृतार्थ रहूँगा।

Advertisement

सधन्यवाद
निवेदक
कैलाश

अपने क्षेत्र के पोस्ट मास्टर को मनीआर्डर प्राप्त न होने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए।(class7-8)

सी-20,
मानसरोवर कॉलनी,
अलीगढ़

दिनांक– 15/03/22

Advertisement

डाकपाल,
मानसरोवर कॉलनी,
अलीगढ़

विषय– मनीऑर्डर प्राप्त न होने के संबंध में।

महोदय,
अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूँ कि मेरा 750 रुपये का एक मनीऑर्डर जो दिल्ली से भेजा गया था अभी तक मुझे प्राप्त नहीं हो सका है। दिनांक 10/3/22 को भेजा गया मनीऑर्डर का अभी तक प्राप्त न होना डाक व्यवस्था की पोल खोलता है। यह विभागीय लापरवाही है।
अतः आपसे करबद्ध आग्रह है कि आप इस संबंध में उचित कार्यवाई करके मुझे मेरे रुपये उपलब्ध कराए। आपके इस सहयोग के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद
प्रार्थी
चंद मोहन

अपने क्षेत्र के पोस्ट मास्टर को मनीआर्डर प्राप्त न होने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए।(class 5-6)

एम–30,
साधुआश्रम,
बनारस

दिनांक– 3/1/2021

Advertisement

पोस्ट मास्टर,
साधुआश्रम पोस्ट ऑफिस,
बनारस

विषय– मनीऑर्डर प्राप्त न होने की शिकायत हेतु।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरे पिताजी ने मुझे दो दिन पहले 2000 रुपये का मनीऑर्डर भेजा था लेकिन आज 15 दिन हो गए है और मुझे मेरा पैसा नहीं प्राप्त हुआ है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे मेरा मनीऑर्डर शीघ्र उपलब्ध करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

Advertisement

सधन्यवाद
आपका
मोहन

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि अपने क्षेत्र के पोस्ट मास्टर को मनीआर्डर प्राप्त न होने की शिकायत करते हुए पत्र  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply