जसवंत गिल की बहादुरी की वजह से उन्होंने 64 खदान मजदूरों को जिन्दा निकाल लिया था| ज्ञात हो कि 1989 की यह घटना अभी तक की सबसे बड़ी कोयला खदान दुर्घटना है| जिसमे 6 मजदूरों की मौत हो गई थी और 64 मजदूरों को सकुशल बचा लिया गया था| एक मजदुर ने 36 घंटे पानी में तैरकर अपनी जान बचाई थी| इन्ही के किरदार में अक्षय कुमार आने वाली फिल्म में नजर आने वाले है|
अक्षय कुमार एक बार फिर छोटे परदे पर लौट रहे है, वो भी बतौर जज| द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में अक्षय बतौर जज साइन हो चुके है| वही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को भी जज बनाने की कोशिशे की जा रही है| टीवी सूत्रों के अनुसार उन्होंने इस शो में दिलचस्पी तो दिखाई है| परन्तु अभी तक आधिकारिक तौर पर उन्होंने शो को साइन नहीं किया है|
Blocked because of Ad Blocker
It seems that you are using some ad blocking software which is preventing the page from fully loading. Please whitelist this website or disable ad blocking software.