Advertisement

अगली कक्षा में प्रवेश हेतु प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए for class 6,7,8,9,10,11,12

Agli kaksha mein pravesh hetu pradhanacharya ko Avedan Patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

अगली कक्षा में प्रवेश हेतु प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए class 11-12

परीक्षा भवन,
अलीगढ़
दिनांक: 3-3-2021

Advertisement

प्रधानाचार्य,
मॉडर्न विद्यालय
ज्ञान सरोवर,
अलीगढ़

विषय- अगली कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र।

Advertisement

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैंने इसी वर्ष 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब मैं 11वीं की पढ़ाई आपके विद्यालय से करना चाहता हूं। पिताजी के तबादले के कारण मुझे अपना पुराना शहर छोड़ कर आना पड़ा और इस विद्यालय की लोकप्रियता देखकर मैं इसी विद्यालय में प्रवेश लेना चाहता हूं। मैंने दसवीं की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की है। खेल तथा अन्य गतिविधियों में मेरी सदैव रुचि रही है। आवेदन पत्र के साथ मेरा चरित्र प्रमाण पत्र भी संलग्न है। मैं यह वादा करता हूं कि भविष्य में मेरे चरित्र या अनुशासन से संबंधित किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आएगी।

Advertisement

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे 11वीं कक्षा में प्रवेश की अनुमति प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अ ब स
कक्षा – दसवीं ‘ब’

अगली कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र Class 9-10

परीक्षा भवन,
जयपुर,
राजस्थान
दिनांक: 1-3-2021

Advertisement

प्रधानाचार्य,
डीएवी विद्यालय
विकास नगर,
जयपुर

विषय-अगली कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं गांव लोधा का रहने वाला हूं। गांव में स्थित एसीबी विद्यालय से मैंने आठवीं तक की शिक्षा प्राप्त की है। इस विद्यालय में उच्च माध्यमिक कक्षाएं संचालित नहीं होती और गांव में कोई अन्य विद्यालय भी नहीं है इसलिए मैं आपके विद्यालय से आगे की पढ़ाई करना चाहता हूं ताकि मेरी शिक्षा बाधित ना हो। मैंने आठवीं तक की परीक्षा अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण की है। आपके विद्यालय में प्रवेश के बाद मैं विद्यालय के समस्त अनुदेशों और नियमों का पालन करूंगा।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप नवीं कक्षा में प्रवेश हेतु अपनी अनुमति प्रदान करें इसके लिए मैं सदैव आपका कृतार्थ रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
कमल
कक्षा – आठवीं ‘स’

Advertisement

अगली कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र Class 6-8

परीक्षा भवन,
अलीगढ़
दिनांक- 1-3-2021

प्रधानाचार्य,
डीएवी विद्यालय
विष्णुपुरी, अलीगढ़

विषय- नवीं कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र।

Advertisement

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैंने इसी वर्ष आपके विद्यालय से आठवीं की परीक्षा अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण की है। मैं आगे की पढ़ाई इसी विद्यालय से करना चाहता हूं परंतु नामांकन अवधि समाप्त होने के कारण प्रबंधन समिति ने नवीं कक्षा में मुझे प्रवेश देने से मना कर दिया।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप अपने विद्यालय में मुझे प्रवेश देने की अनुमति प्रदान करें। यदि आपके विद्यालय में मुझे प्रवेश मिल जाता है तो मैं वादा करता हूं कि भविष्य में कभी शिकायत का अवसर नहीं आने दूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
क ख ग
कक्षा – आठवीं ‘स’

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि अगली कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं।

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

 

Advertisement

One thought on “अगली कक्षा में प्रवेश हेतु प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए for class 6,7,8,9,10,11,12

  1. Pradhanacharya ji ko sadar namaskar main rajendra Singh apne bete Vishal Singh Chauhan ke admission ke liye ye aap se vinamra nivedan karta hun ki e admission karva dijiyega please

    Umra 13 years old

Leave a Reply