Advertisement

Samvad Lekhan अध्यापक और छात्र के माता-पिता के बीच पढ़ाई पर संवाद- संवाद लेखन

Adhyapak aur chhatra ke mata-pita ke beech padhai par samvad – Samvad Lekhan

अध्यापक : किशोर पहले तो बहुत अच्छे से पढ़ाई करता था लेकिन कुछ दिनों से देख रहा हूँ कि यह पढ़ाई में बिलकुल ध्यान नहीं दे रहा है ।

छात्र के माता-पिता:जी मास्टर। पहले यह घर में भी दिल लगाकर पढ़ता था लेकिन अब घर में भी नहीं पढ़ता ।

Advertisement

अध्यापक : दस-पन्द्रह दिन से तो यह अपना गृह-कार्य भी ढंग से करके नहीं ला रहा है । बस जल्दी से कर देता है कि डांट न पड़े । मैंने इसके मित्रों से भी जानने की कोशिश करी लेकिन किसी को कुछ नहीं पता । अब आप ही बतायें की आखिर क्या कारण है किशोर के ऐसे पढ़ाई से दिल चुराने का ।

छात्र के माता-पिता:जी आजकल घर के पास कुछ लड़के कमरा किराए पर ले कर रह रहे हैं और उनके साथ इसकी दोस्ती हो गई है बस तभी से यह पढ़ाई में ढीला हो गया है ।

Advertisement

अध्यापक : देखिये वे बच्चे तो फिर से कमरा बदल लेंगे लेकिन तब तक देर हो जाएगी और यह और ज्यादा पढाई से दिल चुराने लगेगा । आप लोग एक बार जा कर उन बच्चों की जानकारी तो लीजिये। मैं भी इसे समझाऊंगा कि फ़ालतू की मित्रता से अपना भविष्य खराब ना करे ।

छात्र के माता-पिता:जी आप ठीक कह रहे हैं । एक बार अगर यह गलत मार्ग पर चलने लगा तो वाकई में देर ना हो जाये और यह अपना भविष्य ही खराब कर बैठे ।

Advertisement

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply