Advertisement

Samvad Lekhan अध्यापक और अनुपस्थित रहने वाले छात्र के बीच संवाद– संवाद लेखन

Adhyapak aur anupasthit chhatra ke beech samvad – Samvad Lekhan

अध्यापक : अनुज तुम कल अनुपस्थित क्यों थे ?

अनुज : मास्टर जी, कल मेरे पेट में बहुत तेज दर्द हो रहा था ।

Advertisement

अध्यापक : पिछले सप्ताह तुम्हारे सिर में दर्द था और कल तुम्हारे पेट में दर्द था ।

अनुज : मैं सच कह रहा हूँ मास्टर जी ।

Advertisement

अध्यापक : तो फिर ठीक कैसे हुआ ?

अनुज : जी, मास्टर जी मैं अपनी माँ के साथ डॉक्टर के पास गया था । उनकी दवाई खाई तब पेट दर्द में आराम आया ।

Advertisement

अध्यापक : यदि तुम डॉक्टर के पास गए थे तो डॉक्टर का पर्चा अवश्य होगा । कल उसे लेकर आना ।

अनुज : मास्टर जी, वो मैं मोहल्ले के केमिस्ट से दवाई लाया था ।

अध्यापक : अनुज तुम झूठ के कितने पुलिंदे बाँधोगे ? चलो अपनी माँ का मोबाइल नम्बर बोलो । मैं अभी पता करता हूँ कि तुम्हारी बात में कितनी सच्चाई है ।

Advertisement

अनुज : मास्टर जी, मेरी माँ के पास फ़ोन नहीं है और ना ही घर पर फ़ोन है ।

अध्यापक : अब बहुत हुआ । फ़ोन नहीं, अब तो तुम्हारे माता-पिता से आमने-सामने बात करी जाएगी । कल अपने माता-पिता दोनों के साथ विद्यालय आना, नहीं तो तुम्हारे खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।तुम्हारे रोज-रोज के बहानों से मैं बहुत परेशान हो गया हूँ ।

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

One thought on “Samvad Lekhan अध्यापक और अनुपस्थित रहने वाले छात्र के बीच संवाद– संवाद लेखन

Leave a Reply