Advertisement

Samvad Lekhan अध्यापक और अभिभावक के बीच संवाद- संवाद लेखन

Adhyapak aur abhibhavak ke beech samvad – Samvad Lekhan

अभिभावक : नमस्कार सर।

अध्यापक : आइये बैठिये। मैंने आपको इसलिए बुलवाया था क्योंकि संकेत आजकल विद्यालय के किसी भी कार्य में बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। मैंने एक-दो बार उससे पूछने की भी कोशिश करी लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। घर में कोई समस्या तो नहीं?

Advertisement

अभिभावक : जी नहीं मास्टर जी। ऐसी तो कोई बात नहीं। हमने भी घर में ऐसा ही महसूस किया है कि संकेत आजकल किसी भी काम में अपना ध्यान नहीं लगा रहा है। हमने भी उससे पूछने की कोशिश करी लेकिन हमें भी उसने कोई कारण नहीं बताया।

अध्यापक : देखिये यह उसकी टीन-ऐज है। ऐसे में शरीर में कई तरह की शारीरिक और मानसिक परिवर्तन होते हैं और सभी बच्चे इन परिवर्तनों को एक समान नहीं लेते।

Advertisement

अभिभावक : जी हो सकता है यह उसी का परिणाम हो। क्योंकि जहाँ तक संकेत के स्वभाव का सवाल है, उसका किसी से लड़ाई-झगड़ा तो नहीं हुआ होगा और ऐसा कभी सुनने और देखने में भी नहीं आया।

अध्यापक : हमारे विद्यालय में प्रत्येक शुक्रवार मनोचिकित्सक बैठते हैं। आप चाहें तो संकेत की बात मनोचिकित्सक से करा सकते हैं और स्वयं भी उनसे मिल सकते हैं। मुझे आशा है कि इससे अवश्य लाभ होगा।

Advertisement

अभिभावक : जी मास्टर जी, अवश्य इसी शुक्रवार को संकेत और हम मनोचिकित्सक से मिलेंगे। बहुत-बहुत धन्यवाद।

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement
Advertisement

Leave a Reply