Advertisement

आप एक साइकिल खरीदना चाहते हैं। अपने पिता को एक पत्र लिखिए जिसमें साइकिल खरीदने के लिए कुछ रुपए भेजने के लिए उनसे अनुरोध कीजिये

Aap ek cycle kharidna chahte hain. Apne pita ko ek patra likhiye jismein cycle kharidne ke liye kucch rupay bhejne ke liye unse anuroadh kijiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

आप एक साइकिल खरीदना चाहते हैं। अपने पिता को एक पत्र लिखिए जिसमें साइकिल खरीदने के लिए कुछ रुपए भेजने के लिए उनसे अनुरोध कीजिये।

गली नम्बर – 6,
शहीद नगर,
पटना

Advertisement

दिनांक– 5/8/22

आदरणीय पिताजी
सादर चरण स्पर्श,

Advertisement

मैं यहाँ सकुशल हूँ और आशा करता हूँ कि आप सभी स्वस्थ और सकुशल होंगें।मेरी पढ़ाई लिखाई यथावत चल रही है।बहुत दिनों से मुझे आपका कोई पत्र नहीं मिला। मैं समझ सकता हूँ कि व्यापार की व्यस्तता में आपको समय नहीं मिल पाया होगा।

इस पत्र के द्वारा मैं आपको अपनी एक अत्यंत महत्वपूर्ण आवश्यकता के बारे में बताना चाहता हूँ। अभी मुझे एक साईकिल की अत्यंत आवश्यकता आ गई है।

Advertisement

मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि कोचिंग के लिए मुझे अपने निवास स्थान से दूर जाना पड़ता है। कोचिंग का निर्धारित समय और स्कूल की छुट्टी के समय में इतना अंतर नहीं होता कि मैं पैदल या अन्य वाहनसे जा सकूँ। अक्सर कोचिंग के लिए मुझे देर हो जाती है।

यह कोचिंग मेरे लिए अत्यंत आवश्यक है। कोचिंग आने जाने के लिए मुझे साईकिल की आवश्यकता है। यही नहीं यदि मेरे पास साईकिल होंगी तो मेरे समय की भी बचत होंगी।इससे मुझे अध्ययन के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा।साथ ही इससे मुझे थकान की भी अनुभूति नहीं होंगी इसलिए पिताजी मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि आप मुझे एक साईकिल खरीदने के लिए रुपयों का प्रबंध कर दें।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे 3000 रुपये भेजने का कष्ट करें। मुझे पूरा विश्वाश है कि आप मेरी जरूरत की उपेक्षा न करते हुए यह रकम मुझे अवश्य उपलब्ध करवाएंगे।

Advertisement

हार्दिक आभार सहित।
आपका प्रिय पुत्र
रोहन

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि आप एक साइकिल खरीदना चाहते हैं। अपने पिता को एक पत्र लिखिए जिसमें साइकिल खरीदने के लिए कुछ रुपए भेजने के लिए उनसे अनुरोध कीजिये विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement

Leave a Reply