Advertisement

आपकी परीक्षा कुछ ही दिनों में होनेवाली है लेकिन आपकी तैयारी अच्छी नहीं है। अपने पिता को एक पत्र लिखिए जिसमें अगले वर्ष परीक्षा में शरीक होने के लिए उनसे अनुरोध कीजिए

Apki parkisha kuch hi dino mein hone wali hai lekin apki tayari acchi nahi hai. Apne pita ko ek patra likhiye jismein agle varsh pariksha mein sharik hone ke liye unse anurodh kijiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

आपकी परीक्षा कुछ ही दिनों में होनेवाली है लेकिन आपकी तैयारी अच्छी नहीं है। अपने पिता को एक पत्र लिखिए जिसमें अगले वर्ष परीक्षा में शरीक होने के लिए उनसे अनुरोध कीजिए।

राजेन्द्र नगर,
पटना

Advertisement

दिनांक– 4/8/22

पूजनीय पिताजी
सादर चरण स्पर्श,

Advertisement

मैं यहाँ सकुशल और सानंद हूँ और आशा करता हूँ कि आप सभी स्वस्थ और सकुशल होंगे। इस पत्र के द्वारा मुझे आपसे एक अति महत्व पूर्ण विषय पर बात करनी है। मैं अपनी परीक्षा के संदर्भ में एक अनुरोध भी करना चाहता हूँ।

पिताजी मैं आपको बताना चाहता हूँ कि परीक्षा परिणाम तभी बेहतर हो सकता है जब उसे तैयारी के साथ दिया जाए। मेरी परीक्षाएं आगामी 10 अगस्त से आरंभ होने वाली है पर अत्यंत अफसोस के साथ मुझे यह कहना पड़रहा है कि मेरी परीक्षा की तैयारी बिल्कुल संतोषजनक नहीं है।

Advertisement

मैंने आपको बताया था कि वायरल की चपेट में आ जाने के कारण मेरी कई महत्वपूर्ण क्लाससेस छूट गई थी, इसकी वजह मेरे पास पठन सामग्री पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं हो सकी। यही नहीं अभी तो ऐसी स्थति है कितैयारी के अभाव में मेरा आत्मविश्वाश डगमगाने सा लगा है और जो पढ़ा भी है वह भी भूलने सा लगा हूँ।

मैं आपको अत्यंत खेद के साथ बताना चाहता हूँ कि यदि इस वर्ष मैं परीक्षा में बैठा तो अवश्य आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरूँगा।

अतः मैं आपसे यह आग्रह करता हूँ कि आप मेरे अनुरोध पर विचार करते हुए यथाशीघ्र अपनी सहमति का मुहर लगाएं। मैं जानता हूँ कि यह तथ्य आपके लिए तथा पूरे परिवार के लिए अत्यंत निराशापूर्ण होगा लेकिन फैल होने से बेहतर है कि अगली साल तैयारी के साथ परीक्षा में बैठा जाए।

Advertisement

यदि आपकी अनुमति नहीं मिलेगी तो मुझे मजबूरी वश परीक्षा में बैठना पड़ेगा परंतु उसका परिणाम अत्यंत निराशा जनक होगा। मेरे विचार से इस निराशा से बेहतर है कि पहले वाले निर्णय पर अमल किया जाए।

मैं आपको विश्वाश दिलाता हूँ कि अगले साल मेरा परीक्षा परिणाम सबसे अच्छा होगा।

आपका पुत्र
प्रकाश

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि आपकी परीक्षा कुछ ही दिनों में होनेवाली है लेकिन आपकी तैयारी अच्छी नहीं है। अपने पिता को एक पत्र लिखिए जिसमें अगले वर्ष परीक्षा में शरीक होने के लिए उनसे अनुरोध कीजिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

Advertisement

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement

Leave a Reply