Advertisement

तस्वीर: हुबहू इंसान के तरह दिखने वाला ये जड़ चीन के लोगों के लिए आज भी बना हुआ है एक रहस्य

दुनिया में आज भी ऐसी कई चीजे हैं जो रहस्य बनी हुई है. ऐसी चीजों पर वैज्ञानिक शोध तो करते हैं. लेकिन ऐसा जरुरी नहीं कि हर बार उनके हाथ कुछ लगे. ऐसी स्थिति में कई बार वैज्ञानिकों के हाथों निराशा भी लगती है.

कुदरत का एक ऐसा ही चमत्कार चीन में देखने को मिलता है. जहाँ एक पौधे का जड़ में हुबहू इंसानों की तरह दिखता है.

Advertisement

इंसानों की तरह दिखने वाला ये जड़ फ्लीसफ्लावर नाम के पौधे का हैं. इन जड़ों का इस्तेमाल औषधि बनाने के लिए किया जाता है. औशधीय गुण होने के कारण इस पौधे की दुनिया भर में भी खूब डिमांड है.

 स्थानीय लोगों के अनुसार इससे बनने वाली औषधी किडनी से जुड़ी बीमारियों के लिए काफी लाभप्रद होती हैं. इसके अलावा कमजोर हड्डीयों एवं झाड़ते बालों की रोकथाम के लिए भी ये बेहद उपयोगी है.

इतनी लोकप्रियता के बावजूद जड़ों की ये खास तरह की आकृति अब तक हर किसी के समझ के परेह है.

Advertisement