Advertisement

कौन सी पांच बातें रोक देती हैं आपकी तरक्की का रास्ता ?

Kaun Si Paanch Baatein Rok Deti Hain Apki Tarakki Ka Rasta?

ज़िन्दगी में कुछ लोग तरक्की नहीं कर पाते, उसकी कुछ वजह इस प्रकार हैं

ऐसे बहुत से लोग होते है जो सोचते बहुत कुछ है पर करते कुछ भी नहीं है .वो बस सपने देखते हैं उन्हें हकीकत में नहीं तब्दील कर ते .

Advertisement

कुछ लोग अपने काम में बहुत अच्छे होते है वह उस काम के लिए किसी पर भरोसा नहीं करते पर सच तो यह है की आगे बढ़ने के लिए आप को आना कुछ काम तो डेलिगेट करना ही होगा.Kaun Si Paanch Baatein Rok Deti Hain Apki Tarakki Ka Rasta

बहुत से लोग अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए अछि शुरुआत करते हैं पर थोड़े ही समय बाद अपना फोकस लूसी कर देते हैं .काम का आगाज़ तब तक पूरा नहीं होता जब तक उसे अंजाम तक न पहुचाया जाये .इसलिए जो चीज़ शुरू करें उसे तन – मन लगाकर पूरा करें .

Advertisement

कुछ लोग कभी कुछ नया करने के बारे में सोच ही नहीं पाते .वह इस बात में विश्वास करते हैं की उनसे बस एहि हो सकता है ,जो वो करते हैं उसके इलावा कुछ किया तो असफल होना तय है .ऐसे सोच से निकलना होगा .

किसी भी चीज़ का निर्माण सोच से होता है यदि आप आगे बढ़ने के बारे में सोचोगे ही नहीं तो भला कैसे होगा .

Advertisement

सुबह जल्दी उठना चाहिए क्यूंकि वह वक़्त सोचने के लिए अछा होता है . उस समय आप अपने दिन भर के कार्यकर्म की रूप रेखा तैयार कर सकते है .

समस्या का तुरंत निपटारा करना चाहिए ताकि वह आगे बड़ी न हो सके .

काम को ठीक से व्यवस्थित कीजिये और उसका निरीक्षण कीजिये .

Advertisement

अपने घर में उन्ही चीज़ों को प्राथमिकता दें जो आपके कार्य में सहयता देते हो .

Advertisement