Advertisement

पुस्तकें मँगवाने हेतु पुस्तक विक्रेता के पास आवेदन पत्र for 6,7,8,9,10,11,12

Pustakein mangvane hetu pustak vikreta ke pass aavden patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

पुस्तकें मँगवाने हेतु पुस्तक विक्रेता के पास आवेदन पत्र लिखें। (कक्षा 11-12)

1/73 सुरेन्द्र नगर,
अलीगढ़

Advertisement

दिनांक- 8-4-2021

प्रकाशक
इंक्रेडिबल बुक्स लिमिटेड
ओखला,
नई दिल्ली

Advertisement

विषय– पुस्तकें मँगवाने हेतु पुस्तक विक्रेता को पत्र।

महोदय,

Advertisement

मैं आपसे विनम्र निवेदन करना चाहता हूँ कि मुझे हिन्दी की कुछ साहित्यिक पुस्तकों की आवश्यकता है। इन पुस्तकों के मूल्य पत्र के साथ ही संलग्न है ।यदि आपके पास इन पुस्तकों की उपलब्धता न हो तो तुरंत ही इसकी सूचना दें।
अग्रलिखित निम्न पुस्तकें मुझे चाहिए–
1 सेवसादन– प्रेमचंद
2 मानस का हंस– अमृत लाल नागर
3 रसीदी टिकट– अमृता प्रीतम
पुस्तकों को प्रेषित करने से पहले एक बार अवश्य उसकी जांच कर लें।

सधन्यवाद
भवदीय
नवीन

पुस्तकें मँगवाने हेतु प्रकाशक को पत्र लिखें। (कक्षा 9-10)

तीसरी मंजिल,
एम जी एम मार्ग,
दरिया गंज,
नई दिल्ली

Advertisement

दिनांक- 4-4-2021

प्रकाशक
न्यू सरस्वती हाउस प्राइवेट लिमिटेड,
नई दिल्ली
विषय- पुस्तके मँगवाने हेतु प्रकाशक को पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा दसवीं का छात्र हूँ। मुझे दसवीं की हिन्दी की पुस्तकों की शीघ्र आवश्यकता है। विद्यालय में मेरी कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं और मेरे पास पुस्तकें नहीं है। यदि जल्द से जल्द मुझे पुस्तके उपलब्ध नहीं हुई तो मैं कक्षा में पीछे रह जाऊंगा। विद्यालय के स्टॉक में यें पुस्तकें खत्म हो गईं हैं। इस पत्र के साथ ही पुस्तकों का मूल्य भी संलग्न है।
मैं पुस्तकों के नाम प्रेषित कर रहा हूँ –
स्पर्श भाग दो
हिन्दी व्याकरण
संचयन भाग दो
पुस्तकों को भेजने से पूर्व यह जांच कर लें कि वो फटी या कटी न हो ।आपकी इस कृपा के लियें मई आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद
भवदीय
अमन

पुस्तकें मँगवाने हेतु पुस्तक विक्रेता को पत्र लिखें। (कक्षा 6-8)

ई–45 मान सरोवर,
अलीगढ़

Advertisement

दिनांक- 2-4-2021

प्रकाशक
राजकमल प्रकाशन
7/12 अब्बास रोड पड़पड़ गंज,
नई दिल्ली

विषय- पुस्तकें मँगवाने हेतु पत्र।

Advertisement

अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि मुझे अग्रलिखित पुस्तकों की अविलंब आवश्यकता है
इस पत्र के साथ 300 रुपये का एक चेक भी संलग्न है। यदि आपके पास अभी ये पुस्तकें न हो तो मुझे अवश्य बताएं।
मुझे निम्न पुस्तकों की शीघ्र आवश्यकता है-
बसंत– भाग 6
हिन्दी व्याकरण भाग– 6
पुस्तकें भेजतें हुए इस बात का ध्यान रहे की पुस्तकें कहीं से फटी न हो।
पत्र मिलते ही पुस्तकें भेजने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद
भवदीय
आकाश वर्मा

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि पुस्तकें मँगवाने हेतु पुस्तक विक्रेता के पास आवेदन पत्र विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply