Advertisement

अपने घर में चोरी हो जाने की सूचना देते हुए पुलिस थाना अधिकारी को पत्र 5,6,7,8,9,10

Apne ghar mein chori ho jane ki suchna dete hue police thana aadhikari ko patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

अपने घर में चोरी हो जाने की सूचना देते हुए पुलिस थाना अधिकारी को पत्र लिखिए। (Class9—10)

मकान नं. 701
गली नं 34,
पड़पड़गंज,
नई दिल्ली

Advertisement

दिनांक– 4/4/22

थाना अध्यक्ष
पडपड़ गंज,
नई दिल्ली

Advertisement

विषय – चोरी की सूचना देते हुए थाना अधिकारी को पत्र।

महोदय,

Advertisement

इस पत्र के माध्यम से मैं अपने घर में हुई चोरी के बारे में बताना चाहता हूँ। कल रात जब हम सभी परिवार फिल्म देखने गए थे तो हमारी अनुपस्थिति में घर में बहुत बड़ी चोरी हो गई। चोर घर के

दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस आया और घर के कई कीमती सामान सहित 10000 रुपये भी चुरा ले गया। अचानक हुए इस नुकसान से हम सभी आहत है।
चोरी हुए सामानों का विवरण इस प्रकार है –
1. जेवरात
2. महंगी मूर्तियाँ
3. 10000 कैश
4. कई सारी घड़ियाँ और चेन

अतः आपसे निवेदन है कि आप उपर्युक्त सामानों को चुराने वाले चोर का पता करवाएं।
इसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा।

Advertisement

सधन्यवाद
प्रार्थी

अपने घर में चोरी हो जाने की सूचना देते हुए पुलिस थाना अधिकारी को पत्र लिखिए। (Class5-6)

क्वारसी,
रांमघाट रोड,
अलीगढ़

दिनांक- 4/3/22

थाना अध्यक्ष,
क्वारसी

विषय- चोरी की सूचना हेतु पत्र।

महोदय,

Advertisement

सविनय निवेदन है कि कल रात मेरे घर से मेरी साइकिल चोरी हो गई है। कल जब मैं बाजार गया था। लौटने में काफी देर हो गई थी। जल्दी में मैं उसमे चाभी लगाना भूल गया। सुबह जब सोकर उठा तो साइकल गायब थी। मेरी साइकल हीरो कंपनी की है तथा इसका रंग नीला है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मेरी साइकल का पता लगाकर मुझे सूचित करें।

सधन्यवाद
प्रार्थी
रमन कुमार

Advertisement

अपने घर में चोरी हो जाने की सूचना देते हुए पुलिस थाना अधिकारी को पत्र लिखिए (Class 7—8)

18/3,
शंकर गढ़,
दिल्ली – 95

दिनांक- 4 अप्रैल 2022

थाना अधिकारी
शंकर गढ़,
नई दिल्ली

विषय – चोरी की सूचना हेतु।

महोदय,

अत्यंत विनम्रता के साथ मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि पिछले रविवार को हम सपरिवार आगरा भ्रमण को गए थे। रात हो जाने के कारण हमें वहीं रुकना पड़ा। जब हम दूसरे दिन वापस आए तो हमारा घर अस्त व्यस्त पड़ा था। खंगालने पर हमें पता चला कि हमारे घर के कई कीमती जेवरात गायब हो गये है।

गायब हुए जेवरातों में दो सोने की चूड़ियाँ, गले का हार, कान के तीन टॉप्स शामिल है। इन सारे जेवरातों की कीमत लगभग 5 लाख है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप जल्द से जल्द इस चोरी का पता लगवाए और मेरे जेवरातों को मुझ तक पहुंचाएं। इस कृपा के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद
प्रार्थी
मोहन

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि अपने घर में चोरी हो जाने की सूचना देते हुए पुलिस थाना अधिकारी को पत्र विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

 

Advertisement

Leave a Reply