Advertisement

कार्यालय के लिए स्टेशनरी आइटम के लिए ऑर्डर देने के लिए एक स्टेशनरी स्टोर को एक पत्र लिखें।

कार्यालय के लिए स्टेशनरी आइटम के लिए ऑर्डर देने के लिए एक स्टेशनरी स्टोर को एक पत्र लिखें।

आयकर विभाग
डाकबंगला चौराहा,
पटना

दिनांक- 9/3/22

Advertisement

कमल बुक सेंटर
नाला रोड,
पटना

विषय- स्टेशनरी की आपूर्ति हेतु।

Advertisement

महोदय,

मैं आयकर विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी हूँ। अपने विभाग के प्रतिनिधि के रूप में मैं आपको अपने विभागीय आवश्यकताओं की आपूर्ति हेतु कुछ स्टेशनरी का ऑर्डर लिखवाना चाहता हूँ। इन दिनों कार्य की अधिकता की वजह से स्टेशनरी की कमी होती जा रही है। अत्यंत महत्व पूर्ण विभाग होने के कारण इस आवश्यकता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हमारे विभाग को तत्काल निम्न स्टेशनरी की नितांत आवश्यकता है-

Advertisement

1. रजिस्टर- 2000
2. लाल और काले बॉल पेन– 500-400
3. प्लेन पेपर- 50 रोल
4. कार्बन पेपर
5. डायरी एवं अन्य पठन और लेखन सामग्री

यदि आप उपर्युक्त सामग्रियों का यथा शीघ्र आपूर्ति करवाएंगे तो मैं आपका सदा आभारी रहूँगा। आपूर्ति होने पर यथोचित भुगतान किया जाएगा।

सधन्यवाद
प्रतिनिधि
आयकर विभाग

Advertisement

 

Advertisement

Leave a Reply