Advertisement

पाँवों से लहू को धो डालो – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ शायरी

पाँवों से लहू को धो डालो – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ शायरी

हम क्या करते किस रह चलते
हर राह में कांटे बिखरे थे

उन रिश्तों के जो छूट गए
उन सदियों के यारानो के

Advertisement

जो इक इक करके टूट गए
जिस राह चले जिस सिम्त गए

यूँ पाँव लहूलुहान हुए
सब देखने वाले कहते थे

Advertisement

ये कैसी रीत रचाई है
ये मेहँदी क्यूँ लगवाई है

वो: कहते थे, क्यूँ कहत-ए-वफा
का नाहक़ चर्चा करते हो

Advertisement

पाँवों से लहू को धो डालो
ये रातें जब अट जाएँगी

सौ रास्ते इन से फूटेंगे
तुम दिल को संभालो जिसमें अभी
सौ तरह के नश्तर टूटेंगे

चलो फिर से मुस्कुराएं- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ शायरी

चलो फिर से मुस्कुराएं
चलो फिर से दिल जलाएं

Advertisement

जो गुज़र गई हैं रातें
उनहें फिर जगा के लाएं

जो बिसर गई हैं बातें
उनहें याद में बुलाएं

चलो फिर से दिल लगाएं
चलो फिर से मुस्कुराएं

किसी शह-नशीं पे झलकी
वो धनक किसी कबा की

किसी रग में कसमसाई
वो कसक किसी अदा की

कोई हरफ़े-बे-मुरव्वत
किसी कुंजे-लब से फूटा

Advertisement

वो छनक के शीशा-ए-दिल
तहे-बाम फिर से टूटा

ये मिलन की, नामिलन की
ये लगन की और जलन की

जो सही हैं वारदातें
जो गुज़र गई हैं रातें

Advertisement

जो बिसर गई हैं बातें
कोई इनकी धुन बनाएं

कोई इनका गीत गाएं
चलो फिर से मुस्कुराएं
चलो फिर से दिल जलाएं

Advertisement

Leave a Reply