Instagram से पैसे कैसे कमायें ?
यह उत्सुकता सभी के अंदर रहती है कि क्या कुछ लोग इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं? या सिर्फ यह एक समय बिताने का साधन मात्र है?
Instagram क्या है ?
Instagram एक social media app है जिसे सन 2010 में लॉन्च किया गया था । आज की युवा पीढ़ी में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे यह नहीं पता हो कि instagram क्या है । क्योंकि आज का समय social media का है और social media में Instagram सबसे आगे चल रहा है । जितने भी celebrities हैं उनका रहन-सहन, daily updates, life style आदि से सम्बंधित जितने भी photos और videos हैं वे सब इसमें upload होते हैं, जिसे लोग बहुत शौक से देखते हैं । अगर आपका भी Instagram account नहीं है तो आप भी अपना acount खोल सकते हैं और अगर account तो खुला हुआ है लेकिन आपको यह नहीं पता कि Instagram से पैसे कैसे कमायें तो इसकी जानकारी हम आपको देंगे ।
Instagram के संस्थापक कौन हैं ?
Instagram को design करने वाले दो व्यक्ति हैं जिनके नाम हैं Kevin Systrom और Mike Krieger । ये दोनों ही Instagram को सबसे पहले दुनिया के सामने use करने के लिए लेकर आये थे । बाद में इसकी popularity को देखते हुए facebook ने इसे सन 2012 में इसे खरीद लिया ।
Instagram का उद्देश्य
Instagram का मुख्य उद्देश्य users को फोटो और विडियो लेकर, उसमें फ़िल्टर add करके, अच्छा सा caption दे कर अपने account से पोस्ट करने का है ।
Instagram पर कितने पैसे मिलते हैं ?
जब आपके Instagram account में 10 हजार से 15 हजार तक followers हो जाते हैं तो आपको 5000 से 15000 रूपये तक मिलने शुरू हो जाते हैं । यह तो सिर्फ शुरुआत है बाकी आपकी मेहनत पर निर्भर करता है कि इससे ज्यादा आप और कितना कमा सकते हैं क्योंकि इसमें सिर्फ followers बढ़ा कर ही नहीं बल्कि कई तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं ।
Instagram पर पैसे कैसे कमायें ?
एक बार Instagram पर account खोलने के बाद आप इसके जरिये कई तरह से पैसे कमा सकते हैं ।
Instagram पर किसी brand को sponsor करके पैसे कमा सकते हैं : जब आपके Instagram account में 1,00000 followers हो जाते हैं तो बड़ी-बड़ी companies या brands आपके द्वारा अपने products का promotion कराते हैं । आपके followers जब उस product को देखते हैं तो इन products को देखने और खरीदने वालों की संख्या बढ़ती है और companies को फायदा होता है । इस पोस्ट के बदले में आपको अच्छी-खासी रकम मिलती है ।
Instagram पर Affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हैं : Affiliate marketing के लिए कई websites हैं जैसे flipkart और amazon, जिनमें आप अपना account खोल सकते हैं । इसके बाद company अपने product का आपको link देगी जिसे आपको अपने Instagram में डालना होगा । जब उस link के द्वारा उनका products बिकता है तो आपको इसके बदले commission मिलता है ।
Instagram पर कोई product sell करके पैसे कमा सकते हैं : आप दूसरी companies के ही नहीं बल्कि अपने प्रोडक्ट बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं । यदि आप किसी प्रकार का business करते हैं तो उस product को direct Instagram से बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं ।
Instagram पर Photo sell करके पैसे कमा सकते हैं : यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप अपने इस शौक से भी पैसे कमा सकते हैं । कई ऐसी websites हैं जो अच्छी खींची हुई फोटो खरीदती हैं । आपको बस उनकी technical requirement जैसे size आदि का ध्यान रखना है और यदि आपकी खींची हुई फोटो उन्हें पसंद आती है तो आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं ।
Instagram account की selling करके पैसे कमा सकते हैं : आप अपने Instagram account को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं । बस आपके followers की संख्या ज्यादा होनी चाहिए । जितने ज्यादा followers होंगे उतने ही ज्यादा पैसे आपको अपने account को बेचने के मिलेंगे ।
Instagram में कितने followers होने पर पैसे मिलते हैं ?
Instagram पर जब आप account खोलते हैं तो उसके दो मकसद होते हैं । एक तो आप दूसरों की social life से कनेक्ट होते हैं और आपकी social life की जानकारी भी आपके जान-पहचान वालों को होती है । दूसरा होता है आप Instagram पर कुछ ऐसा upload करते हैं कि लोग उसे देखना पसंद करते हैं और आपके कई followers बन जाते हैं और आप उससे पैसे कमाने लगते हैं । जैसे :
Number of Followers | Price Per Post |
5,000 to 15,000 | Rs. 5,000 to Rs. 15,000 |
20,000 to 50,000 | Rs. 20,000 to Rs. 30,000 |
50,000 to 1,00000 | Rs. 35,000 to Rs. 50,000 |
1,00000 to 3,00000 | Upto Rs. 1,00000 |
Above 5,00000 | Upto Rs. 2,00000 |
(Note : यह एक उदाहरण मात्र है। आप इससे कम या ज्यादा भी कमा सकते हैं)
Instagram पर सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है ?
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कायली जेनर को instagram पर एक पोस्ट के 12,66,000 डॉलर मिलते हैं (लगभग 9,08,40,564 रूपये) । ये एक अमेरिकन मोडल हैं और इनके Instagram पर 152 million followers हैं। क्या आपको पता है की रोनाल्डो विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी को Instagram पर एक पोस्ट के लगभग 6.9 करोड़ रूपये मिलते हैं ।
Instagram पर business कैसे करें ?
यदि आप business करना चाहते हैं तो आप Instagram से भी business कर सकते हैं । इसके लिए आपको Instagram पर business account सेट करना होगा ।
- सबसे पहले आप Instagram App open करें ।
- इसके बाद signup या login करें । फ़ोन नंबर और email id की details भरकर next click करें ।
- इसके बाद name और password भरकर next click करें ।
- ऐसा करते ही Instagram का पेज खुल जायेगा । यहाँ पर आपके friends की list भी होगी । आप चाहें तो उन्हें follow कर सकते हैं ।
- अब आपसे facebook से connect करने के लिए पूछा जायेगा । यदि आप चाहें तो कर सकते हैं ।
- इसके बाद आपसे फोटो add करने के लिए पूछा जायेगा ।
- अब login information को save करने के लिए पूछा जायेगा । आप चाहें तो save कर सकते हैं या skip पर click कर सकते हैं ।
- आपका Instagram account तैयार है । अब आपको इसे business account में बदलना है ।
- इसके लिए आपको तीन बिंदु दिखाई देंगे, उन पर click करना है ।
- इसके बाद switch to business account पर click करना है ।
- अब continue पर click कीजिये ।
- यहाँ आप अपने account की category चुनेंगे । अब आपको next पर click करना है ।
- अपनी information को देखकर next पर click करें ।
- इसके बाद आप चाहें तो अपना facebook पेज चुन सकते हैं या skip पर click कर सकते हैं
- अब आप go to profile पर click कीजिये । आपका Instagram business account तैयार है ।
अब आपको अपने account पर traffic बढ़ाना होगा और अपने products का promotion करना होगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखें और खरीदें ।
इतनी जानकारी के बाद तो आप तैयार हो ही गए होंगे Instagram से पैसे कमाने के लिए । तो चलिए, देर किस बात की है शुरू हो जाइये Instagram से पैसे कमाने के लिए ।