Advertisement

Samvad Lekhan नारी सुरक्षा को लेकर दो औरतों के बीच हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए – संवाद लेखन

Nari surksha ko lekar do aurtaon ke beech hui baatchit ko samvad ke roop mein likhiye- Samvad Lekhan

मनीषा : पारुल, आजकल महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध कितनी बढ़ गए हैं ना ?

पारुल : हाँ, तुम सही कह रही हो । समाचार-पत्र में आधे समाचार तो महिला अपराधों से ही भरे रहते हैं।

Advertisement

मनीषा : नारी सुरक्षा के लिए सरकार ने कई काम किये हैं लेकिन तब भी कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा ।

पारुल : हाँ, महिलाओं के लिए यातायात के साधनों में अलग स्थान सुरक्षित रहता है, लेकिन तब भी कई पढ़े-लिखे लोग भी उन्ही महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर बैठ जाते हैं और मौका तलाशते रहते हैं कि कब महिलाओं को परेशान किया जाये ।

Advertisement

मनीषा : अरे कल तो हद ही हो गई मैं बिल जमा कराने के लिए गई और महिला काउंटर पर एक आदमी खड़ा हुआ था । जब मैंने उससे हटने के लिए कहा तो बोलने लगा कि बस काम होने ही वाला है । वहाँ खड़ी महिलाओं ने कुछ नहीं कहा ।

पारुल : सच में, महिला सुरक्षा के लिए स्वयं महिलाएं भी तो जिम्मेदार हैं । जब तक हम ही आवाज नहीं उठाएंगी तब तक सरकार भी नियम-कायदे बना कर क्या कर लेगी ?

Advertisement

मनीषा : बाज़ार में तो पेप्पर स्प्रे जैसी अब कई चीजें मिलती हैं जो महिलएं अपने बैग में अपनी सुरक्षा के लिए रख सकती हैं । उसके अलावा मोबाइल में भी आप अपना लाइव लोकेशन एक्टिवेट कर सकते हैं जिससे आप कहाँ पर हैं, यह पता चल सके ।

पारुल : वाकई में नारी सुरक्षा के लिए उपाय तो बहुत हैं, बस महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक होने की जरुरत है ।

Advertisement

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply