Advertisement

Samvad Lekhan हिंदी में आतंकवाद पर दो दोस्तों के बीच बातचीत- संवाद लेखन

Hindi mein antakvad par do doston ke beech baatchit- Samvad Lekhan

पंकज : रंजन, समाचार सुन कर तो लगता है सारी दुनिया आतंकवाद के साये में जी रही है ।

रंजन : हाँ पंकज, कुछ पता नहीं चलता कब किसी के साथ क्या हो जाए । यह सिर्फ राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बना हुआ है ।

Advertisement

पंकज : आखिर क्या मिलता है ऐसे आतंक फैला कर ?

रंजन : अरे अपनी बात को मनवाने के लिए कुछ लोग अन्य देशों को डरा कर उन्हें कमजोर बनाना चाहते हैं जिससे आतंकवादियों का मकसद पूरा हो सके ।

Advertisement

पंकज : सही कह रहे हो दोस्त । आतंकवाद को तो सिर्फ अपने मकसद को पूरा करना होता है उसके लिए चाहे वे किसी भी प्रकार की हिंसा अपनाएँ ।

रंजन : भोले-भाले मासूम युवाओं को गुमराह करके, उन्हें आतंकवादी बना कर अपना मकसद पूरा करने के अलावा इन्हें कोई मतलब नहीं ।

Advertisement

पंकज : हाँ, और ये युवा इस कदर इन लोगों के बातों में आ जाते हैं कि अपने दिमाग से काम करना ही बंद कर देते हैं । यहाँ तक कि कई बार तो बेरोजगार युवा भी लालच में इनका साथ देते हैं।

रंजन : तो फिर इस आतंकवाद से निपटने के लिए और इसे जड़ से हटाने के लिए एक देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को एक होकर इसके खिलाफ लड़ना पड़ेगा । तभी यह समस्या हल हो सकती है ।

Advertisement

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply